Advertisement

The Archies की शूटिंग शुरू, Suhana Khan-Agastya Nanda का लुक लीक, Khushi Kapoor को पहचानना मुश्किल

द आर्चीज के सेट्स से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के लुक्स लीक हो गए हैं. सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं. अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं सुहाना खान को ब्लैक ड्रेस में देखा गया.

सुहाना खान, खुशी कपूर सुहाना खान, खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • सुहाना-खुशी-अगस्त्य के लुक लीक
  • शुरू हुई द आर्चीज की शूटिंग
  • नेटफ्लिक्स पर आएगी जोया की फिल्म

बॉलीवुड की नेक्स्ट जनरेशन के स्टार्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में ये सभी स्टार किड्स काम कर रहे हैं. काफी समय से इन सभी के बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे हो रहे थे और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. 

लीक हुई स्टार किड्स की फोटो

Advertisement

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को द आर्चीज के सेट्स पर देखा गया. सभी के लुक अब सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. खुशी कपूर को आप ब्राउन बालों के साथ नए लुक में देख सकते हैं. अगस्त्य ब्राउन आउटफिट में कर्ली बालों के साथ नजर आ रहे हैं. तो वहीं सुहाना खान को ब्लैक ड्रेस में देखा गया. बताया जा रहा है कि लीक हुईं तस्वीरें फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से हैं. 

जब विदेश में 'लुटे' सेलेब्स, किसी के पैसे तो किसी का लगेज हुआ चोरी

इन किरदारों में आएंगे नजर

जोया अख्तर की इस फिल्म में संजय कपूर के बेटे जहान कपूर भी नजर आएंगे. जहान की भी यह पहली फिल्म है. फिल्म द आर्चीज, आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित है. इसमें सुहाना खान, वेरोनिका लॉज का रोल निभाती नजर आएंगी. वहीं अगस्त्य, आर्ची एंड्रूज और खुशी कपूर, बेटी कूपर के रोल में हैं. जहान इस फिल्म में जगहेड जोंस का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा के साथ नव्या नवेली नंदा, गौरी खान, जोया अख्तर, जहान कपूर भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से साफ है कि जोया अख्तर, स्टार किड्स के साथ मिलकर कुछ बढ़िया बना रही हैं. तभी तो इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी है. 

Shraddha Kapoor का बॉयफ्रेंड Rohan Shrestha से हुआ ब्रेकअप, 4 साल बाद हुए अलग!

फिल्म द आर्चीज एक म्यूजिकल ड्रामा होगी, जो 60 के दशक में सेट है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. जोया अख्तर ने नवंबर 2021 में बताया था कि वह इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं. जोया का कहना था कि आर्चीज कॉमिक्स उनके बचपन और टीनएज का हिस्सा रही हैं. ऐसे में वह इस फिल्म को पुरानी यादों से भरा हुआ बनाना चाहती हैं, जिससे यंग लोग उससे जुड़ सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement