
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. भले ही सुहाना ने अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी लोकप्रियता काफी हो चुकी है और सोशल मीडिया पर उनको लाखों लोग फॉलो करते हैं. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ रहीं सुहाना इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए अपने फैन्स तक पहुंच बनाए रखती हैं. वह नई-नई ड्रेसेज में फोटोज डालती हैं, जिसे बड़ी संख्या में उनके फैन्स पसंद करते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लॉगर वायरल हुई है, जो पूरी तरह से सुहाना की तरह दिखाई देती है. इस इंस्टा ब्लॉगर का नाम ईशा जैन है और वह फैशन और फिटनेस पर रील्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ईशा ने अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसके बाद उनकी पोस्ट वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ईशा की तुलना सुहाना से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आप सुहाना खान की तरह दिखाई देती हैं.'' एक दूसरे यूजर ने कहा कि क्या आपसे किसी ने कहा है कि आप सुहाना खान की तरह लगती हैं? एक और यूजर ने सुहाना को टैग करते हुए लिखा, ''क्या सिर्फ मुझे ही लग रहा या किसी और को भी कि आप सुहाना खान की तरह दिखती हो.''
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की दोस्तों संग पार्टी, स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
एक यूजर ने तो ईशा जैन की फोटो पर एक्टर शाहरुख खान तक को टैग कर दिया. वहीं, इस बीच सुहाना अमेरिका में अपनी लाइफ से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रही हैं. वह हाल ही में पुर्तगाल में छुट्टियां मनाने गई थीं. 21 वर्षीय सुहाना एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शनाया कपूर और अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा की सबसे अच्छी दोस्त हैं. ये चारों अक्सर जब मुंबई में होती हैं तो एक-दूसरे से मिलती हैं.