Advertisement

Aryan Khan Birthday: आर्यन खान के बर्थडे पर बहन सुहाना की पोस्ट, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

Aryan Khan Birthday: बीते कुछ दिन आर्यन की जिंदगी के मुश्किल दिनों में से एक थे. ऐसे में आर्यन का बर्थडे वाकई उनके लिये काफी स्पेशल होने वाला है.

आर्यन और सुहाना आर्यन और सुहाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • बर्थडे से पहले आर्यन को तोहफा
  • सुहाना ने शेयर की तस्वीर
  • क्या अब बदलेगी आर्यन की लाइफ?

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के लडाले आर्यन खान आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. आर्यन अपनी जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. इसलिये हर कोई अपने-अपने तरीके से आर्यन को पहले से ही बर्थडे विश कर रहा है. जन्मदिन के मौके पर आर्यन को स्पेशल फील कराने के लिये उनकी चचेरी बहन आलिया छिबा ने भी एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement

निखिल जैन संग विवादित शादी पर Nusrat Jahan ने तोड़ी चुप्पी, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए'

सुहाना ने शेयर की तस्वीर

खूबसूरत सी थ्रोबैक तस्वीर में तस्वीर में आलिया और सुहाना चैटिंग करती दिख रही हैं. वहीं आर्यन और उनके कजिन पीछे खड़े हुए दिख रहे हैं. प्यारी सी तस्वीर आर्यन और उनके कजिन के बीच के खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रही है. तस्वीर शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं, 'दो सबसे प्यारे लोगों को हैप्पी बर्थडे.'

सुहाना खान का पोस्ट

BB15: Afsana Khan ने दी Rajiv Adatia के खिलाफ केस करने की धमकी, गलत तरीके से छूने का दावा
 

आर्यन हैं स्पेशल 

आलिया की थ्रोकबैक तस्वीर को सुहाना और अर्जुन ने भी शेयर किया है. आर्यन के जन्मदिन पर उनके भाई-बहन उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश कर रहे हैं. इससे अच्छी बात क्या होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि आर्यन पिछने महीने 24 दिन के लिये ड्रग्स मामले में हिरासत थे. बीते कुछ दिन आर्यन की जिंदगी के मुश्किल दिनों में से एक थे. ऐसे में आर्यन का बर्थडे वाकई उनके लिये काफी स्पेशल होने वाला है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement