
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते दिन 2 नवंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. शाहरुख के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया. लेकिन इन सबमें सबसे खास बर्थडे विश शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की रही. सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख के साथ एक क्यूट थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया.
शाहरुख के लिए सुहाना की स्पेशल बर्थडे विश
सुहाना खान ने पिता शाहरुख खान संग अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने बचपन के दिनों की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर की है. सुहाना की फोटो में उनकी मां गौरी खान भी चेयर पर बैठे हुए नजर आ रही हैं. सुहाना ने ये क्यूटेस्ट मोनोक्रोम फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-हैप्पी बर्थडे. इसके साथ उन्होंने ने हार्ट इमोजी भी लगाई है.
शनाया को भी खास अंदाज में सुहाना ने किया बर्थडे विश
सुहाना खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर को भी बर्थडे विश किया है. थ्रोबैक फोटो में सुहाना शनाया के साथ नजर आ रही हैं. दोनों कैमरे को देखकर पोज देते हुए देखी जा सकती हैं. सुहाना ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- आई लव यू. हैप्पी बर्थडे शनाया कपूर.
कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड
सुहाना के BFF हैं पिता शाहरुख और शनाया कपूर
तीसरे फोटो में सुहाना अपने पिता शाहरुख खान और फ्रेंड शनाया कपूर संग नजर आ रही हैं. तीनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. सुहाना ने शाहरुख और शनाया के साथ यह खास फोटो शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट फ्रेंड्स और साथ में हार्ट इमोजी भी लगाई.
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह
बता दें कि शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं और उनके साथ एक दोस्त की तरह रहते हैं. वहीं शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म पठान में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वो दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.