Advertisement

Suniel Shetty करने जा रहे OTT डेब्यू, निभाएंगे रियल लाइफ अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार

रवीना टंडन ने वेब सीरीज 'आराण्यक' से और सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से डिजिटल स्पेस में कदम रखा है. अब माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी अपना ओटीटी डेब्यू करने की तैयारी में है. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में सुनील शेट्टी जल्द नजर आएंगे.

सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • सुनील शेट्टी करने जा रहे ओटीटी डेब्यू
  • नेटफ्लिक्स के शो में आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी डिजिटल की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. 90 के दशक के कई पॉपुलर सितारे इस स्पेस में काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. रवीना टंडन ने वेब सीरीज 'आराण्यक' से और सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से डिजिटल स्पेस में कदम रखा है. अब माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी अपना ओटीटी डेब्यू करने की तैयारी में है. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में सुनील शेट्टी जल्द नजर आएंगे. 

Advertisement

ओटीटी डेब्यू को तैयार एक्टर
इंडस्ट्री के सूत्र का कहना है कि सुनील शेट्टी को नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर किया है और एक्टर इस सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं. अभी तक की नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज सबसे बड़ी होने वाली है. 1960-80 के दशक के बीच के मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी दिखाई जाएगी. इस वेब सीरीज में सुनील शेट्टी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह माफिया बॉस वर्धा की भूमिका निभाएंगे. इनके साथ हाजी मस्तान और करीम लाला की भूमिका में दो और सितारे दिखाई देंगे. देखना यह है कि इन दोनों की भूमिका किस एक्टर को ऑफर होती है. 

सुनील शेट्टी पिछले कुछ समय से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की प्लानिंग कर रहे थे. नेटफ्लिक्स ने उन्हें यह ऑफर किया तो सुनील इसके लिए इनकार नहीं कर पाए. सुनील शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. वह अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. अपने फिल्मी करियर में एक्शन और कॉमेडी दोनों ही तरह की फिल्मों से पहचान बनाई.

Advertisement

बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने माइग्रने से परेशानी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि माइग्रेन की वजह से मैं सुस्त और धीमा हो गया था और तब मैंने योग करना शुरू किया. इससे मेरी जिंदगी में बदलाव आया और माइग्रेन खत्म हो गया. मैं जिम करता था, सुबह योग करता था और जल्द ही सब पहले जैसा हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement