Advertisement

सुनील गावस्कर का अनुष्का शर्मा पर घटि‍या कमेंट, सोशल मीड‍िया पर भड़के फैंस

गुरूवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच किंग्स XI पंजाब के साथ हुआ था. इस मैच के दौरान कोहली से दो कैच छूट गए. ऐसे में फैन्स काफी नाराज थे तो वहीं ट्रोल्स ने भी उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. कोहली की ढीली परफॉरमेंस को देखते हुए कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विरुष्का के फैन्स भड़क गए हैं. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

आईपीएल की शुरुआत होते ही भारत की जनता और क्रिकेट के फैन्स के मानो बहार आ गई हो. इस साल आईपीएल दुबई में हो रहा है और भारत की जनता अपनी फेवरेट टीमों को सपोर्ट करने में लगी हुई है. हालांकि विराट कोहली के लिए गुरूवार का दिन बहुत अच्छा नहीं रहा. 

गुरूवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच किंग्स XI पंजाब के साथ हुआ था. इस मैच के दौरान कोहली से दो कैच छूट गईं. ऐसे में फैन्स काफी नाराज थे तो वहीं ट्रोल्स ने भी उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. कोहली की ढीली परफॉरमेंस को देखते हुए कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विरुष्का के फैन्स भड़क गए हैं. 

Advertisement

फैन्स ट्रोल्स और अन्य लोगों से विराट कोहली की खराब परफॉरमेंस का ठीकरा अनुष्का शर्मा के सिर पर ना फोड़ने के लिए कह रहे हैं. कई फैन्स का कहना है कि सुनील गावस्कर की कही बात बिल्कुल भी ठीक नहीं थी और उन्हें BCCI से हटाने की बात भी हो रही है. वहीं कई लोग इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि अनुष्का को उनकी प्रेगनेंसी में ट्रोल करना सही नहीं है, खासकर जब उनका कोई रोल ना हो. 

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही दोनों ने अनुष्का की प्रेगनेंसी की खबर फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. अनुष्का भी विराट के साथ दुबई गई थीं. इन दिनों जहां विराट कोहली मैदान में पसीना बहा रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी के दिनों को एन्जॉय कर रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement