Advertisement

सुनील ग्रोवर ने #pawrihorahihai पर शेयर किया फनी वीडियो, वायरल

सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुनील 'पावरी हो रही है' अपनी ही स्टाइल में कहते हैं, सुनील कहते हैं यह एक मच्छर है, इसने मुंझे कांटा है और मुझे खुजली हो रही है. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, "रात को मच्छरों की, पावरी हो रही है".

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

सोशल मीडिया पर ज्यादातर सितारें एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. फिलहाल इंटरनेट पर 'पावरी हो रही है' वाले वीडियो की हर तरफ चर्चा है. जहां कोई इस वीडियो पर अपने पोस्ट शेयर करता नजर आ रहा है, तो कोई मीम बनाता नजर आ रहा है. इसका असर हमने बॉलिवुड स्टार्स पर भी देखा जहां दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा जैसे अन्य सितारें भी शामिल हैं. हाल फिलहाल कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे 'पावरी हो रही है' पर फनी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने शेयर किया फनी वीडियो 

सुनील ग्रोवर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील 'पावरी हो रही है' अपनी ही स्टाइल में कहते हैं सुनील कहते हैं यह एक मच्छर है, इसने मुंझे कांटा है और मुझे खुजली हो रही है. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, "रात को मच्छरों की, पावरी हो रही है". 

फैंस ने किया रिएक्ट 

आपको बता दें कि सुनील के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. इसी कारण इस वीडियो पर सुनील अब तक लाखों व्यूज बटोर चुके हैं. इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "मेरे यहां भी मच्छरों की, पावरी हो रही है" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सबसे बढ़िया था" उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सुनील ग्रोवर वर्क फ्रंट

सुनील ग्रोवर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज तांडव में किरदार निभाया था, जिसमें सैफ अली खान, गौहर खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब भी अहम किरदार निभाते नजर आए थें. इस सीरीज में सुनील ग्रोवर की एक्टिंग और अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया था और उनका किरदरा भी देखने लायक था. इससे पहले सुनील 'गब्बर इज बैक' और 'भारत' जैसी फिल्मों में भी रोल प्ले कर चुके हैं. बता दें सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए भी फैंस को खुश करने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ते. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement