Advertisement

गड्डी लेकर निकले सनी देओल, बाप-बेटे की जोड़ी ने दी गाने को आवाज, 11 अगस्त मचेगा गदर

सनी, अमीषा और उत्कर्ष शर्मा के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने को रिलीज कर दिया गया है. आज के दौर में जहां रिमिक्स गाने पुराने गानों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं 'मैं निकला गड्डी लेके' को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया कि गाना आपको पुराने दौर में ले जाकर झूमने पर मजबूर करता है.

सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है. अब मूवी का नया गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' रिलीज कर दिया गया है. 22 साल बाद 'मैं निकला गड्डी लेके' का नया वर्जन सुनने को मिला है. 

बाप-बेटे की जोड़ी ने मचाई गदर 
'मैं निकला गड्डी लेके रिटर्न्स' में तारा सिंह बाइक पर बैठकर बेटे साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सकीना ने भी बाप-बेटे के साथ मिलकर ठुमके लगाए. सकीना, तारा सिंह और उनके बेटे को साथ में डांस करते देखकर आप भी झूमे बिना रह पाएंगे.  

Advertisement

सनी, अमीषा और उत्कर्ष शर्मा के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाना एक फ्रेश एहसास कराता है. ये सॉन्ग आनंद बख्शी द्वारा लिखा गया था. जिसे उदित नारायण ने अपने बेटे आदित्य नारायण के साथ मिलकर गाया है. 'मैं निकला गड्डी लेके' में एक ओर जहां उदित, तारा सिंह की आवाज बने. वहीं आदित्य उनके बेटे की भावनाओं को बयां करते सुनाई दिए. सनी, अमीषा और उत्कर्ष की तिगड़ी गाने में समां बांधती दिखी. वहीं उदित-आदित्य नारायण की मधुर आवाज कानों को अलग सुकून देती है. 

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 
'मैं निकला गड्डी लेके' की रिलीज के बाद ये तो साबित हो गया कि जब भी उदित और आदित्य की जोड़ी गाने में साथ आएगी, धमाल होने वाला है. आज के दौर में जहां रिमिक्स गाने पुराने गानों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं  'मैं निकला गड्डी लेके' को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया कि गाना आपको पुराने दौर में ले जाकर झूमने पर मजबूर करता है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. म्यूजिक लवर्स का कहना है कि कितने ही सिंगर्स क्यों ना जाएं, उदित जैसी गायिकी नामुमिकन है. 

Advertisement

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' के गाने तो हिट हैं. ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब फैंस को फिल्म रिलीज का इंतजार है. फिर 11 अगस्त को सिनेमाहाल में 'गदर 2' देखने के लिए तैयार हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement