
बॉलीवुड स्टार सनी देओल को हमेशा से उनकी शानदार बॉडी के लिए जाना जाता है. उनकी दमदार बॉडी, उनके किरदारों को एक दमदार लुक देती है. अब एक्टर विंदु दारा सिंह ने बताया है कि इस बॉडी को मेंटेन करने के लिए सनी देओल किस हद तक गए हैं.
विंदु बचपन से सनी के अच्छे दोस्त रहे है क्योंकि उनके पिता दारा सिंह और सनी के पिता धर्मेंद्र में खूब बनती थी. विंदु और सनी बॉडी-बिल्डिंग को लेकर काफी पैशनेट थे और अक्सर वो साथ ही ट्रेनिंग करते थे. एक नए इंटरव्यू में विंदु ने सनी के साथ उनकी फिटनेस जर्नी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया.
विंदु ने याद करते हुए बताया कि सनी अपनी मस्क्युलर बॉडी मेंटेन करने के लिए किस हद तक चले जाते थे. उन्होंने बताया कि कैसे अपनी डेब्यू फिल्म 'बेताब' से पहले सनी ने ऐसी बॉडी बनाई थी कि वो हॉलीवुड एक्शन स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन के आइकॉन किरदार 'जॉन जे. रैम्बो' जैसे दिखने लगे थे. लेकिन जल्द ही उन्हें ये पता चला कि ऐसी बॉडी बनाने से ज्यादा बड़ी चुनौती इसे मेंटेन रखना है.
जब हलकी पड़ गई सनी की बॉडी
बॉडी मेंटेन करने के लिए सनी की सनक का किस्सा बताते हुए विंदु ने कहा, 'उन्होंने लंदन में रहने के दौरान जमकर मसल बनाए थे. वो रैम्बो जैसे दिखने लगे थे, उन्होंने मुझे कहा कि उनकी फिल्म 'बेताब' 2-3 महीने में शुरू होने वाली है. मैंने उन्हें कहा कि ये लंदन वाली बॉडी है, दूध और चीज वगैरह खाकर बनाई हुई, जो वहां मिलता है. मैंने उन्हें बताया कि इंडिया आने के बाद उनके सारे मसल्स खत्म हो जाएंगे और उनके मसल्स सच में कम हो गए थे. वो अपसेट हो गए.'
सनी और बॉडी बनाने की सनक
विन्दु ने आगे बताया, 'अगली बार जब वो फिल्म के लिए शूट कर रहे थे, उन्होंने मुझे कहा कि अब उनके मसल्स नहीं कम होंगे. मैंने पूछा 'कैसे?', तो वो मुझे एक कमरे में ले गए जिसे उन्होंने लंदन से मंगाए दूध के कार्टन्स से भर दिया था. मैं हंसते-हंसते गिर गया.'
सनी की डेब्यू फिल्म 'बेताब बहुत बड़ी हिट साबित हुई और ये साल 1983 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. पिछले साल सनी ने एक लंबे ब्रेक के बाद अपने तूफानी अंदाज में कमबैक किया. उनकी फिल्म 'गदर 2' 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही और फिल्म में सनी के विस्फोटक अंदाज को लोगों ने बड़े पर्दे पर फिर से खूब पसंद किया.
अब वो आमिर खान प्रोडक्शन की एक फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे. उनके पास 'सफर' नाम की भी एक फिल्म है, जिसमें सलमान खान कैमियो करने वाले हैं. नितेश तिवारी की 'रामायण' में सनी, भगवान हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं.