सनी देओल की 'जाट' दमदार शुरुआत के लिए तैयार, मिलेगी करियर की दूसरी बेस्ट ओपनिंग!

'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?

Advertisement
सॉलिड शुरुआत के लिए तैयार 'जाट' सॉलिड शुरुआत के लिए तैयार 'जाट'

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

'गदर 2' की कामयाबी के बाद सनी देओल की अगली फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ उनकी फिल्म 'जाट' गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट, टीजर और ट्रेलर तीनों काफी दमदार थे जिन्हें ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. 

रिलीज डेट के करीब आते हुए 'जाट' के दो गाने भी रिलीज हुए मगर कहीं ना कहीं मेकर्स उस माहौल को भुनाने में थोड़े ढीले फील हुआ, जो शुरुआत में फिल्म को मिल रहा था. 'जाट' शुरू से ही एक दमदार मास एंटरटेनर लग रही है, जो बनने की कोशिश में पिछले कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नाकामयाब हुए हैं. सनी देओल उस तरह के एक्शन भरे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 90s में जाना जाता था. ऐसे में सवाल ये है कि 'जाट' को कैसी ओपनिंग मिलने वाली है?

Advertisement

'जाट' की एडवांस बुकिंग
सनी की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 2 दिन पहले ही शुरू हुई है. सैकनिल्क के अनुसार बुधवार दोपहर तक 'जाट' के करीब 60 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं और इससे फिल्म ने करीब 1.12 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ट्रेंड ये रहता है कि रिलीज के एक दिन पहले लोग नई रिलीज खोजकर उसके टिकट बुक करते हैं. 

बुधवार सुबह से 'जाट' के टिकटों की बुकिंग में भी तेजी आई है जो शाम होते-होते और तेज होगी. यानी दिन खत्म होने तक सनी की फिल्म का टोटल एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.ये आंकड़ा बुधवार की बुकिंग खत्म होते-होते जितना ज्यादा होगा, फिल्म को उतना फायदा होगा. यहां देखें 'जाट' का ट्रेलर:

कैसी होगी 'जाट' की ओपनिंग?
अभी का ट्रेंड देखकर अनुमान ये कहता है कि सनी देओल की फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है. गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और थिएटर्स में वॉक-इन दर्शक बढ़ेंगे. 

Advertisement

सनी की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की ओपनिंग की थी. मगर इसकी धुआंधार परफॉरमेंस के पीछे 'गदर' ब्रांड का बहुत बड़ा रोल था. 'जाट' एक नई कहानी है और ये फ्रैंचाइजी फिल्म नहीं है. ऐसे में फिल्म का माहौल समझने के लिए जनता 'जाट' के ट्रेलर के अलावा सुबह के शोज के बाद आने वाले रिव्यूज और दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ का इंतजार करेगी. अगर 'जाट' को सुबह के शोज के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो ये फिल्म 10 करोड़ से भी काफी आगे जा सकती है. 

सनी को मिलेगी करियर की सेकंड बेस्ट ओपनिंग 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि सनी की फिल्म को पहले दिन 6000 से ज्यादा शोज मिलने वाले हैं जो अच्छा-खासा नंबर है. हालांकि 8-10 करोड़ की रेंज में ओपनिंग 'जाट' के लिए सॉलिड कहलाएगी. 40 करोड़ की ओपनिंग वाली 'गदर 2' को छोड़ दें तो सनी के करियर में दूसरी बेस्ट ओपनिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना' (2011) से आई थी. भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ सनी की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसके सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ की ओपनिंग की थी. 'जाट' इन दोनों को पछाड़कर सनी के करियर में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करवा सकती है.

Advertisement

पिछले 2 सालों में 'फुकरे 3', 'OMG 2', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'बैड न्यूज' और 'क्रू' जैसी हिट्स ने पहले दिन 7 करोड़ से 10 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की है. इसलिए अगर 'जाट' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो सनी का मास हीरो अवतार शुरुआत को बड़े टोटल में बदलने का पूरा दम रखता है. ऐसे में बैसाखी वाले वीकेंड में 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement