
पिछले साल 'गदर 2' की धमाकेदार कामयाबी ने सनी देओल के फिल्म करियर को एक नई एनर्जी दी है. इस एनर्जी के साथ सनी देओल अब फिर से कई सॉलिड फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत बैसाखी पर रिलीज होने जा रही 'जाट' से होने वाली है.
10 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार 'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो जनता को सनी की उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो उनकी पहचान बन चुकी है.
'जट्ट' सनी देओल की वापसी
सनी की पॉपुलर इमेज एक ऐसे 'देसी जट्ट' हीरो की रही है जो मजबूत शरीर वाला लंबा-चौड़ा, मस्तमौला आदमी है. हंसी मजाक करने वाला ये आदमी बाकी सब बर्दाश्त कर लेता है लेकिन अन्याय इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं है. और अगर इसे गुस्सा आ गया तो जाने क्या कर बैठेगा. ऐसा नहीं है कि सनी ने अपने करियर में इसी तरह के किरदार ज्यादा निभाए हैं इसलिए उनकी इमेज ऐसी बनी है. बल्कि 40 साल से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने बहुत अलग-अलग किस्म के किरदार निभाए हैं. मगर शायद पंजाबी जट्ट कम्युनिटी से आने वाले सनी ने जब खुद इस तरह के किरदार निभाए तो जनता को उनमें एक ईमानदारी नजर आई.
शायद इसकी एक वजह सनी के पिता, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी हैं जो खुद पंजाबी जट्ट इमेज में बहुत पॉपुलर हुए और लोगों ने नेचुरली उनके बेटे को इस इमेज से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. 'जाट' सनी की इसी इमेज को वापस पर्दे पर लेकर आ रही है. फिल्म का प्लॉट अभी सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जाट' में सनी समाज से जुड़ी किसी बुराई के खिलाफ आवाज उठाते नजर आएंगे. ये एक ऐसा एंगल है जो 90s में भी सनी की फिल्मों में खूब नजर आया है और जनता ने इसे पसंद किया है.
फिल्मों से कैसे बनी सनी की 'पंजाबी जट्ट' वाली इमेज
1997 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का जो आइकॉनिक किरदार निभाया, वो शायद उनसे बेहतर कोई निभा ही नहीं सकता था. खुद पंजाबी बोलने वाले, तगड़ी बॉडी और 'ढाई किलो का हाथ' वाले सनी जब पगड़ी पहनकर 'बॉर्डर' में सरदार बने तो ऑडियंस उनकी जबरदस्त फैन हो गई. मेजर कुलदीप के किरदार का एक-एक सुर जैसे सनी के लिए ही बना था.
हालांकि, 'बॉर्डर' के बाद सनी ने अगली बार पगड़ी सीधा 4 साल बाद 'गदर' में पहनी, मगर इन दो फिल्मों के बीच भी उनकी 'जट्ट' इमेज के रिमाइंडर जनता को मिलते रहे. 'दिल्लगी' (1999) में सनी ने पंजाब से मुंबई आकर नई जिंदगी खड़ी करने वाले लड़के का रोल किया. इस फिल्म में 'धूम धूम लक लक' गाने में सनी का किरदार अपने पंजाबी अवतार में झूमता नजर आया. इसी तरह 'चैंपियन' (2000) में सनी के किरदार का बैकग्राउंड पंजाब का था और वो 'जट्ट लुटेया गया' गाने में पंजाबी स्वैग' के साथ नजर आए. और 2001 में आई 'गदर' जब सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल हुई तो सनी की पंजाबी जट्ट वाली इमेज हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ गई.
यहां से सनी की ये इमेज कई फिल्मों में उनके किरदारों का बैकग्राउंड बनी जिसमें 'जो बोले सो निहाल', 'यमला पगला दीवाना' सीरीज, 'सिंह साहब द ग्रेट' और 'आई लव यू न्यू यॉर्क' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'गदर' के बाद सनी की ये फिल्में बड़े पर्दे पर तो बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं मगर टीवी पर इन्हें दर्शक देखते रहे और पंजाबी जट्ट के रोल में सनी की इमेज पक्की होती चली गई. ये इमेज भी 'गदर 2' की कामयाबी का एक बड़ा कारण बनी.
लॉकडाउन के बाद विस्फोटक हीरोज की वापसी
सनी की 'पंजाबी जट्ट' वाली इमेज एक ऐसे स्वैग और एटिट्यूड से जुड़ी है जो पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हो रहा था. कोविड के बाद वाले दौर में जनता का इंटरेस्ट फिर से ओवर द टॉप हीरोज वाली ऐसी फिल्मों में बढ़ा जिन्हें देखकर एड्रेनलिन बढ़ने लगे. 'KGF 2', 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी, 'जवान' और 'एनिमल' जैसी विस्फोटक वायलेंस वाली फिल्मों की कामयाबी इसका सबूत है. पर्दे पर जहां भौकाली हीरोज वापस लौटने लगे, वहीं सनी स्टार हैं जो एक समय इस इमेज में सबसे बड़े हाइपर-हीरो थे. इसीलिए जब 'गदर 2' में सनी अपनी ट्रेडमार्क इमेज में वापस लौटे तो कमजोर कहानी और टेक्निकली औसत फिल्म का स्वागत भी जनता ने खुली बाहों से किया.
डिटेल्स में जाएं तो पंजाबी जट्ट और जाट असल में दो काफी अलग कम्युनिटी हैं. लेकिन दोनों में एक चीज बेसिक है- ये जमीन से जुड़े देसी लोग माने जाते हैं जिन्हें अन्याय नहीं पसंद और इन्हें कोई बुली नहीं कर सकता. इसीलिए 'जाट' के टीजर में सनी देओल को देखकर ही जनता का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया. जनता के दिमाग में पहली 'गदर' की शानदार यादें और सनी का भोलेपन भरा विस्फोटक अंदाज, 'गदर 2' की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बना. जबकि 'जाट' में वो अंदाज एक नई कहानी और मसाला एंटरटेनर फिल्में बनाने में पारंगत डायरेक्टर के साथ लौट रहा है.
'जाट' में विलेन रणदीप हुड्डा हैं, जो सनी की ही तरह 'देसी' हीरो के अंदाज में बहुत जंचते हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी हाल ही में सामने आया और जनता इसे पसंद कर रही है. रणदीप और सनी की टक्कर भी 'जाट' को एक्साइटिंग बनाती है. अगर फिल्म की कहानी में थोड़ा भी दम हुआ तो यकीनन 'जाट' सनी के लिए एक और बड़ी फिल्म बन जाएगी.