Advertisement

Jaat Trailer: नॉर्थ के बाद, साउथ में अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत दिखाएंगे सनी देओल, दमदार है ये 'जाट'

'गदर 2' के बाद फाइनली सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस अपनी फिल्म 'जाट' से धमाका करने आ गए हैं. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सनी देओल नॉर्थ के बाद, साउथ में लोगों को अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत दिखाने 10 अप्रैल को थिएटर्स में नजर आएंगे.

फिल्म 'जाट' फिल्म 'जाट'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बॉलीवुड में ढाई किलो के हाथ वाले एक्टर सनी देओल करीब 1.5 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'गदर 2' ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर वो थिएटर्स में बड़ा धमाका करने आ रहे हैं. लेकिन इस बार वो अपनी नई फिल्म 'जाट' से ये कमाल करते नजर आएंगे. कुछ महीनों पहले फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया गया था जो फैंस को बेहद पसंद आया था. अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है.

Advertisement

सनी देओल, रणदीप हुड्डा की जाट का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक भयानक मंजर से शुरू होती है जहां हमें कुछ लाशें दिखाई जाती हैं. तब पुलिस गांव वालों से पूछती है कि आखिर उधर क्या हुआ है. लेकिन सभी किसी के डर से चुप रहते हैं. मगर एक बच्चा बोलता है कि ये सबकुछ राणातुंगा का किया धरा है. जिसके बाद हमें फिल्म के मेन विलन रणदीप हुड्डा के किरदार से मिलवाया जाता है. वो इंसान के रूप में एक शैतान है जो लोगों को सिर्फ मारता रहता है.

देखें सनी देओल की 'जाट' का धमाकेदार ट्रेलर:

 
इसके बाद सनी देओल के किरदार जाट की एंट्री होती है. जो अपने एक मुक्के या थप्पड़ से सामने वाले को गिराने का दम रखता है. वो लोगों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने वहां आता है. जहां उसका सामना रणदीप हुड्डा से होने वाला है. इस दौरान वो कई ऐसे एक्शन परफॉर्म करता है जिसे देखकर सभी की सांसें थम जाती हैं. इस पूरे ट्रेलर के दौरान इसका दमदार टाइटल ट्रैक बजता रहता है. जिससे ट्रेलर का मजा भी दोगुना हो जाता है.
 
दमदार है ये 'जाट', क्या 'गदर 2' के बाद दिखेगा सनी का जादू?
 
पूरे ट्रेलर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा छाए रहते हैं. उनकी लड़ाई में 'छावा' वाले विनीत सिंह भी कहीं ना कहीं नजर आते रहते हैं. 'गदर' में हैंडपंप के बाद, इस फिल्म में सनी एक पंखा उखाड़कर उससे दुश्मनों को मारते नजर आते हैं. अंत में सनी अपना फेमस ढाई किलो वाला डायलॉग एक नए स्टाइल के साथ बोलते नजर आते हैं. वो कहते हैं, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा.'
 
फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के अलावा फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, रमया कृष्णन, जगपति बाबू जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. 'जाट' 10 अप्रैल को थिएटर्स में हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement