Advertisement

क्यों आया सनी देओल को गुस्सा, बोले- 'इंदिरानगर का गुंडा हूं क्या'

इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेक‍िन इसमें वे राहुल द्रव‍िड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए.

सनी देओल (दामिनी फिल्म आइकॉन‍िक सीन)  सनी देओल (दामिनी फिल्म आइकॉन‍िक सीन)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • सनी देओल ने किया दामिनी का आइकॉन‍िक सीन
  • गुस्से में नजर आए सनी देओल
  • फैंस ने खूब की सनी की तारीफ

एक्टर सनी देओल फिल्मों में अपने दमदार एक्शन ही नहीं बल्क‍ि अपने डायलॉग्स के लिए भी मशहूर हैं. दामिनी फिल्म का फेमस डायलॉग 'तारीख पे तारीख' आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेक‍िन इसमें वे राहुल द्रव‍िड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए. 

Advertisement

सनी ने इंस्टाग्राम पर यह वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें स्क्र‍िप्ट पढ़ने को बोलता है. सनी को अपने ही तारीख पे तारीख डायलॉग को दोहराना है. शख्स उन्हें डायलॉग में और इंटेन्स‍िटी लाने को कहता है. ऐसा जब चौथी बार होता है तो सनी भड़क उठते हैं. वे शख्स के हाथ से स्क्र‍िप्ट छ‍ीनकर कहते हैं 'अरे तूने मुझे क्या समझा है, इंद‍िरानगर का गुंडा हूं मैं क्या.' 

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी को फेवर करने पर करण जौहर पर भड़के यूजर्स, बताया 'Biased'

फैंस ने की तारीफ 

इस मजेदार वीड‍ियो पर सनी ने लिखा 'नहीं होना मुझे वायरल यार'. हालांकि ये काफी वायरल हो गया है और लोग इसमें सनी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सेम एनर्जी 1993 टाइम दामिनी'. एक और ने लिखा 'सर जी वही गुस्सा वही स्टाइल'. एक ने लिखा 'सर अगर आप ऐसे तारीख देते रहे तो सामने वाले इंसान को जरूर हार्ट अटैक आ जाएगा'. 

Advertisement

पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार किसी सेमिनार का हिस्सा बनीं शिल्पा शेट्टी, पॉजिटिविटी पर की बात

दामिनी फिल्म का आइकॉन‍िक सीन 

सनी को पुराने दमदार स्टाइल में दोबारा देख फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. बता दें दामिनी फ‍िल्म में सनी देओल ने वकील का कैरेक्टर प्ले किया था. इस कोर्ट रूम ड्रामा में सनी का यह डायलॉग बेहद पॉपुलर है. इसे हिंदी सिनेमा के आइकॉन‍िक सीन्स में से एक माना जाता है. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री और ऋष‍ि कपूर अहम भूमिका में थे.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement