Advertisement

आमिर खान-किरण राव की 'लापता लेडीज' ओटीटी पर मचा रही धूम, सनी देओल ने की तारीफ

थिएटर्स में कामयाब साबित हो चुकी लिमिटेड बजट फिल्म 'लापता लेडीज' अब ओटीटी पर लोगों को फैन बना रही है. सनी ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू दिया और लोगों को ये फिल्म देखने की सलाह भी दी. हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी 'लापता लेडीज' देखकर इसका रिव्यू किया था.

सनी देओल सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' पिछले साल सितंबर में, थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बहुत लिमिटेड स्क्रीन काउंट के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया था. 2011 में 'धोबी घाट' डायरेक्ट कर चुकीं किरण राव ने लंबे समय बाद 'लापता लेडीज' से बतौर डायरेक्टर कमबैक किया. 

फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और किरण के डायरेक्शन को क्रिटिक्स और जनता दोनों ने जमकर सराहा. 21 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, थिएटर्स में कामयाब साबित हो चुकी ये लिमिटेड बजट फिल्म अब ओटीटी पर लोगों को फैन बना रही है. 

Advertisement

सनी देओल ने की 'लापता लेडीज' की तारीफ 
'लापता लेडीज' 26 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जहां इसे खूब देखा जा रहा है. ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को और भी ज्यादा प्यार मिल रहा है और अब बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने भी 'लापता लेडीज' की तारीफ की है. 

सनी ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू दिया और लोगों को ये फिल्म देखने की सलाह भी दी. सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अभी अभी 'लापता लेडीज' देखी, बहुत समय बाद ऐसी प्यारी फिल्म देखी मेरी शुभकामनाएं किरण राव और उनकी पूरी टीम को. यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और आपके दिल को छू जाएगी. जरूर देखें.'

हंसल मेहता ने भी की थी तारीफ
हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी 'लापता लेडीज' देखकर इसका रिव्यू किया था. हंसल ने फिल्म देखने के बाद 27 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'बहुत बड़े दिल वाली और हिला कर रख देने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' देखी. कभी कभी सिर्फ सादगी और साफगोई की जरूरत होती है. ये फिल्म वही है. मैंने काफी उम्मीदों के साथ इसे देखना शुरू किया और जितना ये दिखाती है, उससे भी ज्यादा महसूस करते हुए खत्म की. ये बहुत अच्छे तरीके से ओल्ड फैशन्ड है और बड़े अदृश्य तरीके से मॉडर्न. ये अपने ट्रीटमेंट और ह्यूमर में सिंपल होने का यकीन दिलाती है, मगर है नहीं.

Advertisement

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो भी आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लाहौर 1947' में काम कर रहे हैं. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सनी के साथ उनके बेटे करण देओल भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement