
सनी देओल काफी साल बाद पर्दे पर लौटे. फिल्म 'गदर 2' में ये तारा सिंह का किरदार निभाते नजर आए. पर क्या आप जानते हैं कि सनी असल में वापसी करना ही नहीं चाहते थे. उन्हें डर था कि पता नहीं लोग फिल्म को पसंद करेंगे या नहीं. फिल्म को उस तरह से दर्शकों का प्यार मिलेगा या नहीं जो 'गदर' को मिला था.
सनी ने कही ये बात
सनी देओल ने कहा- 'गदर 2' बनाने से बहुत डर रहा था क्योंकि वो फिल्म का एक प्यारापन था, एक खूबसूरती थी जो लोगों के दिल में बैठी हुई थी. दूसरी फिल्म, उसका पार्ट 2 करूं, कहीं उसके अंदर अगर गलत हो गया तो लोगो ने जिस चीज का मजा लिया वो कहीं खराब न हो जाए.
सनी देओल ने आगे कहा कि उस डर से मैं बढ़ नहीं रहा था लेकिन जब कहानी सुनी, अच्छी बात फिल्म की ये है कि हम वही किरदार को, उसी जमाने को, उसी तरह से उससे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ निभाया. हमने उसपर कुछ ज्यादा आज का मॉर्डनाइजेशन करने की कोशिश नहीं की, अगर करते तो शायद फिल्म बिगड़ जाती और हमारे मुंह पर लोग हमें खरी-खोटी सुना रहे होते.
बता दें कि 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. करीब 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद मेकर्स ने शानदार पार्टी कर जश्न मनाया था. इस जश्न में शाहरुख और सलमान भी शामिल हुए थे. सनी देओल भी फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश थे.
फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने संभाला था. उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को इस फिल्म से लॉन्च किया था. उत्कर्ष ने तारा सिंह के बेटे का रोल अदा किया था. फिल्म में अमीषा पटेल ने तारा सिंह की पत्नी का रोल अदा किया था. अमीषा ने भी सालों बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी की थी. हालांकि, बाद में अमीषा और फिल्म के मेकर्स के बीच स्क्रिप्ट को लेकर विवाद हुआ, जिसकी चर्चा फैन्स के बीच लंबे समय तक रही.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल, जल्द ही 'जाट' में नजर आने वाले हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 अप्रैल को दस्तक देगी. फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाले हैं.