Advertisement

कैसी होती है एक्ट्रेस की रियल लाइफ? Sunny Leone ने शेयर किया वीडियो

अपने फन टाइम का हिस्सा सनी अपने फैंस संग शेयर करना पसंद करती हैं. हाल ही में सनी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्ट्रेस की रियल लाइफ और जो लाइफ फैंस सोचते हैं उसके डिफ्रेंस के बारे में बता रही हैं.

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • सनी लियोनी का वर्कमोड होता है कुछ ऐसा
  • डेली रूटीन से जुड़ा वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फैंस की चहेती हैं. वे अपने क्यूट अंदाज से लोगों को इंप्रेस करने में सफल रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली रूटीन से फैंस को रुबरू कराती हैं. चाहें वे अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हों या फिर वे किसी शूटिंग में बिजी हों. अपने फन टाइम का हिस्सा सनी अपने फैंस संग शेयर करना पसंद करती हैं. हाल ही में सनी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्ट्रेस की रियल लाइफ और जो लाइफ फैंस सोचते हैं उसके डिफ्रेंस के बारे में बता रही हैं. 

Advertisement

सनी ने बताई अपनी असलियत

सनी इंस्टाग्राम वीडियो पर मिरर के सामने बैठी हैं. इस दौरान वे कूल सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वे ऑरेंज कलर के टॉप में हैं और उन्होंने ब्राउन कलर की पैंट्स भी पहनी हुई है. वे सेल्फी में पाउट कर रही हैं और अलग-अलग पोज दे रही हैं. इसके अगले पार्ट में वे फॉर्मल्स में हैं. वे स्ट्रेस्ड लग रही हैं और कभी लेपटॉप पर तो कभी फोन पर काम कर रही हैं. कभी वे किसी से बात करने में बिजी हैं तो कभी वे डायलॉग्स याद करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने लिखा है कि- लाइफ ऑफ एन एक्ट्रेस- जैसा लोगों को लगता है और जैसा असलियत में होती है.

 

वीडियो के साथ सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा कि- सत्य हमेशा से फिक्शन से काफी अंजान रहा है. #myMtvReel @mtvsplitsvilla @mtvindia. सनी के इस फनी वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन सनी के क्यूट अंदाज की वजह से लोग ढेर सारे हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा सनी ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपने लाइक्स और डिसलाइक्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को 4 साल तक नहीं मिला था काम, निरहुआ की इस फिल्म ने बदली किस्मत

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी बॉलीवुड से इतर साउथ फिल्मों में काम करने में व्यस्त हैं. वे मलियालम फिल्म रंगीला में नजर आएंगी. इस भाषा में ये उनकी डेब्यू फिल्म भी होगी. इसके अलावा वे वीरामंडी, ओह माई घोस्ट, कोकाकोला और हेलन जैसी मूवीज शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement