Advertisement

सनी लियोनी को पसंद आलू के पराठे, बोलीं- दिल से देसी पर लगती हूं विदेशी

पॉर्न इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करनी वाली सनी लियोनी भारतीय मूल की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो पार्न इंडस्ट्री से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान हिंदी फिल्मों की जरिए मिली.

सनी लियोनी सनी लियोनी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

विदेशी मूल की इंडियन एक्ट्रेस सनी लियोनी ने आज तक से खास बातचीत की. इस दौरान सनी ने बताया कि उन्हें भारतीय चटपटा खाना बेहद पसंद है.  खासकर जब त्योहारों का सीजन हो तो ऐसे में सनी आलू का पराठा, दही और आम का अचार खाना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं.

सनी को पसंद हैं आलू के पराठे
कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का बचपन और पढ़ाई-लिखाई भले ही विदेश में हुई हो, लेकिन सनी दिल से अभी भी पूरी तरह हिन्दुस्तानी हैं. तभी तो खाने के मामले में वो हमेशा भारतीय खाना ही पसंद करती हैं. हमने जब सनी से उनके फेवरेट फूड के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय चटपटा खाना काफी पसंद है. आलू का पराठा, दही और आम का अचार उनका फेवरेट फूड है. खासकर त्योहार के सीजन में तो वो भारतीय खाना ही ज्यादा पसंद करती हैं.

Advertisement

भारतीय विचारधारा की समर्थक हैं सनी लियोनी
सनी सिर्फ भारतीय खाने की ही दीवानी नहीं हैं. बल्कि वो भारतीय विचारधारा अहिंसा परमो धर्मा: की भी बड़ी समर्थक हैं. सनी कहती हैं कि हमें कभी भी पालतू जानवरों को मारना नहीं चाहिए. हमें ब्रैंडड डॉग्स को खरीदने के बजाए, उन स्ट्रीट डॉग्स को पालना चाहिए जिनके पास ना घर है और ना ही उन्हें कोई खाने के लिए देता है. उन्होंने कहा- मैंने खुद अपने घर में स्ट्रीट डॉग्स को पनाह दी है. मैं जानती हूं कि आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं और ऐसा करने से बेचारे स्ट्रीट डॉग्स को भी रहने के लिए घर मिलेगा और आपको भी एक वफादार दोस्त मिलेगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

पॉर्न इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करनी वाली सनी लियोनी भारतीय मूल की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो पार्न इंडस्ट्री से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान हिंदी फिल्मों की जरिए मिली. रियलिटी शो बिग बॉस-5 से पहली बार सनी भारतीय दर्शकों की नजर में आईं. उसके बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सनी लियोन हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू जैसी अनेकों भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement