Advertisement

'Sunny Leone के मधुबन में राध‍िका' गाने पर हंगामा, एक्ट्रेस ने रिलीज किया मछली सॉन्ग

सनी लियोनी के नए गाने 'मछली' में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं. इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं. लेकिन सनी का अंदाज आपके दिमाग में छप जाने वाला है. 'मछली' गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है. इसको लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लखन और ओये कुणाल हैं. वीडियो पर कमेंट्स को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है. 

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • राधा के बाद सनी बनीं मछली
  • मछली गाने में सनी का अनोखा अंदाज
  • पहले गाने पर हो रहा विवाद

एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने गानों ने हलचल मचाने में लगी हुई हैं. सनी लियोनी के नए गाने 'मधुबन' के रिलीज होने के बाद उनका एक और गाना आ गया है. इस गाने का नाम 'मछली' है. गाने में आपको सनी लियोनी का वही सेक्सी अंदाज और अदाएं देखने को मिलने वाली हैं. इस गाने को Glam Angel Media Entertainment ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

राधा के बाद सनी बनीं मछली

सनी लियोनी के नए गाने 'मछली' में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं. इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं. लेकिन सनी का अंदाज आपके दिमाग में छप जाने वाला है. 'मछली' गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है. इसको लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लाखन और ओये कुणाल हैं. वीडियो पर कमेंट्स को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है. 

Sunny Leone के गाने पर हुआ बवाल तो मेकर्स ने मांगी माफी, बदले जाएंगे लिरिक्स

मधुबन गाने पर छिड़ा विवाद

वैसे सनी लियोनी अपने गानों और म्यूजिक वीडियो को लेकर विवादों में भी घिरी हुई हैं. उनका लेटेस्ट गाना 'मधुबन' बड़े विवाद में पड़ गया है. गाना राधा पर आधारित है, जिसके लिरिक्स पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. मथुरा पुजारियों से लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है. 

Advertisement

मथुरा के पुजारियों का कहना है कि सनी लियोनी को मधुबन गाने पर अश्लील डांस को देखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर सनी लियोनी का गाना मधुबन अगले तीन दिन के अंदर यू-ट्यूब से नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Sunny Leone के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद, मथुरा के पुजारियों ने की गाना बैन करने की मांग

मधुबन गाने को सारेगामा म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है. ऐसे में उन्होंने लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है. साथ ही कहा कि तीन दिनों के अंदर वह गाने के लिरिक्स को बदलकर उसका नया वर्जन यूट्यूब और अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement