
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग की लिस्ट बेहद लंबी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी का कोई भी पोस्ट हो, फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ही लेता है. हाल ही में सनी ने अपनी एक हॉटनेस से भरपूर फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसे देख आप भी कहेंगे, 'उफ्फ कोई ऐसी चला दो यार'. भई, हम क्या करें, सनी की अदाएं हैं ही इतनी कातिल कि कोई भी उनकी तस्वीरों को एक बार देखे बिना नहीं रह सकता है.
न्यूड फोटोशूट से सनी ने ढाया कहर
सनी की फोटो अकसर ही फैन्स के बीच सनसनी फैला देती है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो शेयर की है जिसमें वो ना के बराबर कपड़ों में नजर आ रही है. एक्ट्रेस की फोटो ने देखते ही देखते इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. सनी ने एक व्हाइट कलर की ट्यूब ब्रा पहनी है, और बालों को खुला रखा है. सनी जिस पोज में पैरों को आगे कर के बैठी हैं, उस वजह से उनकी ये टॉप भी विजिबल नहीं हो रही है. सनी ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन में हार्ट आई इमोजी डाली है.
सावन से पहले Khesari Lal Yadav ने कहा 'बोल बम बोला', गाने को 3 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज
मानना पड़ेगा कि सनी इस तस्वीर में काफी सेनशुअस लग रही हैं. आंखे बंद करके सनी जैसे ख्यालों में खोई हुई हैं. इस कातिलाना पोज पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन तो सनी की फोटो को देखकर इतना इम्प्रेस हुआ कि शादी का प्रस्ताव तक दे डाला. वहीं एक यूजर ने लिखा - 'दिलों पर राज करते हो आप', तो दूसरे यूजर ने सनी की तारीफ में कसीदें तक पढ़ दिए.
सनी लियोनी की ये फोटो बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने ली है. सनी ने ये फोटोशूट अपने मेकअप ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करवाया था. इस लुक में यूज किया गया सारा मेकअप सनी के ब्रांड स्टाकस्ट्रक का ही है, जिसके बारे में सनी ने खुद अपनी पोस्ट में मेनशन किया है.