Advertisement

इस वर्ल्ड फेमस कॉमेडियन को डेट कर चुकी हैं सनी लियोनी, मानती हैं अपने जीवन की बड़ी गलती

सोशल मीडिया पर सनी की फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है. एक्ट्रेस ने डेनियल वेबस से शादी की है. मगर क्या आपको पता है कि वे एक बार मशहूर कॉमेडियन रसेल पीटर्स को भी डेट कर चुकी हैं.

सनी लियोनी संग रसेल सनी लियोनी संग रसेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • मशहूर कॉमेडियन को डेट कर चुकी हैं सनी
  • काफी कम समय के लिए कपल ने किया एक दूसरे को डेट
  • आज भी है दोनों के बीच अच्छी दोस्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज बॉलीवुड में बड़ा नाम बन गई हैं. देशभर में उनकी डिमांड है. साउथ में भी वे सक्रिय हैं. टीवी की दुनिया में भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं. उनके पास बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की भी भरमार रहती है. आइटम सॉन्ग्स के लिए उनके पास ऑफर आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है. एक्ट्रेस ने डेनियल वेबर से शादी की है. मगर क्या आपको पता है कि वे एक बार मशहूर कॉमेडियन रसेल पीटर्स को भी डेट कर चुकी हैं. 

Advertisement

सनी ने कबूली थी कॉमेडियन संग डेट की बात

माइक स्टेंड सीजन 2 के एक एपिसोड के दौरान सपन वर्मा और निती पाल्टा को सनी ने बताया कि- मैंने एक कॉमेडियन को डेट किया था मगर ये बहुत छोटे वक्त के लिए था. ये बहुत लंबे वक्त के लिए नहीं था. वो रसेल पीटर्स थे. हम कन्फ्यूज हो गए थे. मतलब हम लोग काफी समय से अच्छे दोस्त थे. मगर पता नहीं क्यों हम लोगों ने डेट करना शुरू कर दिया. ये हम दोनों द्वारा लिया गया अब तक का सबसे बुरा डिसीजन था. मगर हम लोग अभी भी आपस में अच्छे दोस्त हैं. मैंने तो ये भी सुना है कि इस इंसिडेंट्स पर वे जोक भी ऑडियंस को सुना चुके हैं. 

 

रसेल ने सनी को कहा था स्वीटहार्ट

बता दें कि इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साल 2013 में रसेल पीटर्स ने सनी लियोनी को डेट करने को लेकर खुलासा किया था और उन्होंने सनी को स्वीटहार्ट कह कर संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि हां हम लोग एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. ये साढ़े पांच साल पहले की बात है. ये बहुत शानदार था. 

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: Jay Bhanushali के उसूलों को Salman Khan ने बताया 100% फेक, बोले- ये आपको ले डूबेगा

कई भाषाओं की फिल्में कर रहीं सनी

सनी लियोनी की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में शानदार संतुलन बनाकर रखती हैं. वे इंस्टाग्राम पर कभी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं तो कभी वे शूटिंग के दौरान मौज-मस्ती करते हुए भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास तमिल की 2, तेलुगू की 2, हिंदी की 2, कन्नड़ की एक और मलियालम की एक फिल्म है. वे हिंदी फिल्म द बेटेल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement