Advertisement

सूरज पर मंगल भारी: आइटम नंबर पर बसंती संग मनोज बाजपेयी का धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना बसंती रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के जरिए करिश्मा तन्ना को पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में आइट सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

बसंती गाने का पोस्टर बसंती गाने का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी की फिल्म सूरज पर मंगल भारी को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. कहने को फिल्म छोटे बजट पर जरूर बनाई गई है, लेकिन इसके ट्रेलर ने सभी को उम्मीदों से भर दिया है. हर किसी को ये एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म नजर आ रही है. अब उन्हीं उम्मीदों को पंख लगाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का पहला आइटम सॉन्ग रिलीज कर दिया है.

Advertisement

बसंती गाने पर थिरके मनोज बाजयेपी

सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना बसंती रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के जरिए करिश्मा तन्ना को पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में आइट सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. अब करिश्मा तो बेहतरीन डांसर हैं ही, लेकिन उनकी अदाओं को टक्कर देते दिख रहे हैं मनोज बाजपेयी जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया. मनोज बाजपेयी को फिल्मों में कभी ज्यादा डांस करते हुए नहीं देखा गया है, लेकिन इस एक फिल्म में वे हर एक्सपेरिमेंट करते दिख रहे हैं. पहले साड़ी पहन सभी को हैरान करने वाले मनोज ने अब डांस भी अलग ही अंदाज में किया है.

डांस करने के शौकीन मनोज?

इस गाने और अपने डांस को लेकर खुद मनोज भी काफी एक्साइटेड हैं. वे मानते हैं कि उन्हें डांस करने से परहेज नहीं है. अगर कोई गाना कहानी को आगे ले जाने में सहयोग करता है, तो वे डांस कर सकते हैं. इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को मनोज ने बताया है- मैं डांस को एक्सपलोर करना चाहता हूं, लेकिन मेरी फिल्मों में उसकी गुंजाइश कम होती है. बसंती पर डांस कर मुझे मजा आया. मुझे सत्या की याद आ गई. मैं डांसिंग का कोई बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन अगर गाने के जरिए कहानी आगे बढ़ती है, तो मुझे डांस करने में कोई दिक्कत नहीं है. उम्मीद करता हूं कि लोगों को मेरा ये सरप्राइज पसंद आएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में अनू कपूर भी एक फनी किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म में मनोज का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सूरज पर मंगल भारी में मनोज आठ अलग-अलग अवतार में दिखने वाले हैं. फिल्म 13 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement