
मुंबई क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी भर्ती हुई हैं. हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक के कारण वे बेहोश होकर गिर गई थीं. इसके बाद उनकी पर्सनल नर्स (जो घर में सुरेखा की देखभाल के लिए थी) उन्हें हॉस्पिटल लेकर आईं. अब सुरेखा को क्रिटी केयर अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया है.
आजतक से सुरेखा सीकरी की पर्सनल नर्स ने इस बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया"उन्हें (सुरेखा सीकरी) को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और फिलहाल वो क्रिटी केयर अस्पताल में आईसीयू में हैं. सुरेखा जी को होश आया गया है और उनकी फैमिली अब उनके पास है." खबरें आ रही थी कि सुरेखा सीकरी की आर्थिक हालात ठीक नहीं है और उन्हें अपने इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. लेकिन सुरेखा की पर्सनल नर्स का कहना है कि "चूंकि अब उनका परिवार उनके साथ है और वे सब सुरेखा जी के पास आ गए हैं इसलिए सुरेखा जी के इलाज के खर्चे का सारा जिम्मा उनकी फैमिली ने संभाल लिया है और उन्हें अब फाइनेंशियल हेल्प की जरुरत नहीं है."
बता दें कि एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू सीरियल से शोहरत पाई थी. इस सीरियल में उन्होंने दादी सा का यादगार किरदार निभाया था. हालिया रिलीज में सुरेखा की फिल्म बधाई हो कैसे भूल सकते हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू फिर एक बार चलाया.
उन्होंने बहुत सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. हालांकि लॉकडाउन के समय और अभी भी उनके पास कोई काम नहीं है. उनकी तबियत भी खास ठीक नहीं रहती है. और अब अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया है. फिलहाल वे इलाजरत हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ठीक होकर अपने घर वापस आ जाएंगी.