
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने एक और मंझे हुए कलाकार को खो दिया. थिएटर, टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली सीनियर एक्टर सुरेखा सीकरी का निधन हो गया. उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. 16 जुलाई को सुबह कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. सुरेखा के जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है. स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
मनोज बाजपेयी ने किया सुरेखा सीकरी को याद
मनोज बाजपेयी ने लिखा- बहुत दुखद खबर. बड़ी प्रतिभाओं में से एक सुरेखा सीकरी जी का निधन हो गया. उन्होंने थिएटर और सिनेमा में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. उन्हें मंच पर देखना ट्रीट जैसा था. थिएटर में उनके अभिनय की कुछ यादों को नहीं भूल सकता. ग्रेट क्राफ्ट और एक सुंदर व्यक्ति RIP🙏🙏.
वहीं दिव्या दत्ता ने लिखा- RIP सुरेखा जी. मैं हमेशा आपको याद रखूंगी. बड़ा नुकसान. आपका टेलेंट शानदार था.
टीवी एक्टर्स ने जताया दुख
टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे ने लिखा-हर रोल, हर किरदार, हर सीन जो आपने किया वो मास्टरपीस था. एक और शानदार एक्टर को खो दिया. RIP #SurekhaSikri ji. शत शत नमन 🙏
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने लिखा- सुरेखा सीकरी जी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन थी. मुझे उनकी हर परफॉर्मेंस पसंद थी. हमने एक शानदार एक्टर को खो दिया. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदना.
इसके अलावा, माही विज, राखी सावंत, अली गोनी, सुशांत सिंह, सनाया मल्होत्रा, करणवीर बोहरा जैसे स्टार्स ने भी पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है.
Review: कई मौकों पर थमा ये 'तूफान', प्रिडिक्टेबल कहानी की मजबूत कड़ी फरहान
सुरेखा के काम की बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल किए हैं. उन्होंने फिल्मों में किस्सा कुर्सी का से डेब्यू किया था. वहीं वो गुलजार के पॉपुलर शो तहरीर मुंशी प्रेमचंद की में लीड रोल निभाती दिखीं. पकंज कपूर के अपोजिट उनकी जोड़ी खूब जमी. सुरेखा को शो बालिका वधू से जबरदस्त पहचान मिली. वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में तो उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. सुरेखा को तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है.
एकता के इन 12 शोज ने पूरे किए हैं 1000 से ज्यादा एपिसोड्स, कुंडली भाग्य ने ली लिस्ट में एंट्री