Advertisement

सूर्या-बॉबी देओल की 'कंगुवा' हिंदी में करेगी बड़ा धमाका, मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान, टूटेगा रजनीकांत की '2.0' का रिकॉर्ड!

सूर्या उन स्टार्स में से एक हैं जिनकी फिल्में लॉकडाउन से पहले टीवी पर और लॉकडाउन के समय ओटीटी पर हिंदी में खूब देखी गई हैं. उनके सामने बॉबी देओल हैं जिनका इंतजार 'एनिमल' जैसी धमाकेदार परफॉरमेंस के बाद बेसब्री से हो रहा है. और मेकर्स ने 'कंगुवा' को हिंदी में बड़ी रिलीज दिलाने का प्लान पक्का कर लिया है.

'कंगुवा' में सूर्या, बॉबी देओल 'कंगुवा' में सूर्या, बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

साउथ फिल्मों के बड़े स्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. दोनों स्टार्स के पोस्टर और फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही लोग 'कंगुवा' के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. हिंदी ऑडियंस के पास 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस पैन इंडिया फिल्म का इंतजार करने की कई वजहें हैं. 

Advertisement

सूर्या उन स्टार्स में से एक हैं जिनकी फिल्में लॉकडाउन से पहले टीवी पर और लॉकडाउन के समय ओटीटी पर हिंदी में खूब देखी गई हैं. चाहे 'सोरारई पोटरू' हो या फिर 'जय भीम'. उनके सामने बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं जिनका इंतजार जनता 'एनिमल' जैसी धमाकेदार परफॉरमेंस के बाद बेसब्री से कर रही है.

कंगुवा के लिए हिंदी में भी बन रहा है माहौल
पीरियड ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' एक ऐसा संसार और कहानी लेकर आ रही है, जो अभी तक पर्दे पर नहीं दिखा है. ऊपर से तमिल इंडस्ट्री की फिल्में विजुअली बहुत कमाल के होती हैं और ये चीज 'कंगुवा' के ट्रेलर में भी दिख चुकी है. हिंदी में फिल्म का चांस अच्छा है और इसी को देखते हुए 'कंगुवा' के मेकर्स भी इसे नॉर्थ इंडिया में तगड़ी ऑडियंस दिलाने के लिए तैयार हैं. इसके लिए मेकर्स ने एक ऐसा समझौता किया है, जो पिछले कुछ समय से तमिल फिल्में नहीं कर रही थीं.

Advertisement

हिंदी में कमजोर रहीं तमिल पैन इंडिया फिल्में
आज के दौर में पैन इंडिया फिल्मों को लेकर जो चर्चा शुरू होती है, उसका शुरुआत डायरेक्टर एसएस राजामौली की 2015 में आई हिट 'बाहुबली' से मानी जाती है, जो तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्म थी. मगर इस फिल्म के कई साल पहले से तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्में हिंदी में भी कमाल कर रही थीं. 

रजनीकांत की 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'रोबोट' (ऑरिजिनल- एंथिरन) ने हिंदी में भी जमकर कमाई की थी. हिंदी ऑडियंस के बीच आज भी इस फिल्म की कल्ट फॉलोइंग है. मगर 'बाहुबली' के बाद वाले दौर में तेलुगू फिल्मों ने ही हिंदी में दबदबा बनाया. बीच में कन्नड़ इंडस्ट्री से 'KGF' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों ने भी बड़ा कमाल किया. मगर तमिल पैन इंडिया फिल्में इनसे पीछे ही रहीं. आज हिंदी में सबसे कमाऊ साउथ फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में सिर्फ एक ही तमिल फिल्म है, रजनीकांत की '2.0'. देखें लिस्ट:

1. बाहुबली 2- 511 करोड़
2. KGF चैप्टर 2- 435 करोड़
3. कल्कि 2898 AD- 293 करोड़
4. RRR- 273 करोड़
5. 2.0- 190 करोड़
6. सालार- 152 करोड़
7. आदिपुरुष-  148 करोड़ 
8. साहो- 145 करोड़
9. बाहुबली- 118 करोड़
10. पुष्पा- 106 करोड़

थिएटर्स वर्सेज ओटीटी का पंगा 
तमिल इंडस्ट्री की कुछ फिल्मों ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन बिजनेस किया है, मगर हिंदी वर्जन में आने के बावजूद इन्हें उत्तर भारत में बहुत अच्छी रिलीज नहीं मिली. खासकर उत्तर भारत के मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में ये फिल्में रिलीज नहीं हुईं. वजह थी इन फिल्मों की ओटीटी डील. 

Advertisement

नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स ने दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने के लिए ये नियम बनाया है कि वो अपने थिएटर्स में उन्हीं फिल्मों को रिलीज करेंगे, जो थिएटर्स में आने के कम से कम 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होंगी. लेकिन ओटीटी डील से होने वाले मुनाफे का लालच ऐसा है कि तमिल इंडस्ट्री के कई मेकर्स ने इस नियम को फॉलो नहीं किया. 

थलपति विजय की 'लियो', 'GOAT' और रजनीकांत की 'जेलर' ऐसी ही फिल्में हैं. रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म 'वेट्टैयां' भी इसी वजह से नॉर्थ इंडिया के मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई. इसका असर इन फिल्मों के हिंदी कलेक्शन पर पड़ा. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'कंगुवा' के मेकर्स 8 हफ्ते बाद ओटीटी रिलीज का नियम फॉलो करने जा रहे हैं. इससे फिल्म को ओटीटी डील में थोड़ा नुक्सान जरूर होगा, लेकिन थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ इसकी भरपाई अच्छे से कर सकती है. इससे 'कंगुवा' के हिंदी वर्जन को उत्तर भारत में मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में भी रिलीज मिलेगी और अगर फिल्म चली तो ये हिंदी में कमाने वाली बड़ी तमिल फिल्म बन सकती है. 

टूट सकता है '2.0' का रिकॉर्ड
दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश के बाद, दिसंबर से पहले कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली. इससे बीच नवंबर में आ रही 'कंगुवा' को बड़ा मौका मिलेगा और अगर फिल्म का कंटेंट जनता को भा गया, तो ये हिंदी में तगड़ी कमाई कर सकती है. 

Advertisement

रजनीकांत की '2.0' हिंदी में कमाई करने वाली सबसे बड़ी तमिल फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार का होना, हिंदी ऑडियंस को खींचने वाला फैक्टर था. इसी तरह 'कंगुवा' में ये फैक्टर बॉबी देओल हैं, जिनका 'एनिमल' के बाद जबरदस्त क्रेज है. अगर सूर्या और बॉबी की टक्कर ने माहौल बनाया तो बड़ी हिंदी फिल्मों को तरसती ऑडियंस 'कंगुवा' को बड़े आराम से 200 करोड़ तक ले जा सकती है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि हाल ही में 'कंगुवा' की टीम ने साउथ के कुछ पोर्टल्स के साथ इंटरव्यू किए हैं और उसमें फिल्म के हिंदी वर्जन को ग्रैंड रिलीज दिलाने की बात कही है. बताया गया है कि मेकर्स ने हिंदी प्रमोशन के लिए बड़ा बजट रखा है और हिंदी वर्जन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज करने का प्लान है. फिल्म का कंटेंट और जनता के शुरुआती रिएक्शन पॉजिटिव हुए तो 'कंगुवा' यकीनन हिंदी में बड़ी हिट बनेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement