Advertisement

सुशांत की याद में बहन श्वेता ने शेयर किया गाना, लि‍खा- भाई हमारे दिल में जिंदा रहेगा

इसी कड़ी में बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत गाना शेयर किया है. गाने को सुशांत के ही किसी फैन ने बनाया है.उस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्वेता की खुशी देखती ही बन रही है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जरूर तीन महीने हो गए हैं, लेकिन उनकी याद में फैन्स का उन्हें ट्रिब्यूट देना जारी है. हर कोई सुशांत को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है. इसी कड़ी में बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत गाना शेयर किया है. गाने को सुशांत के ही किसी फैन ने बनाया है.

Advertisement

सुशांत की याद में खूबसूरत गाना

उस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्वेता की खुशी देखती ही बन रही है. उनके मुताबिक सुशांत अपने सपनों की वजह से सभी के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. वे लिखती हैं- सुशांत के बड़े परिवार का ये बेहतरीन ट्रिब्यूट है. भाई हमेशा अपने सपनो के चलते दिल में जिंदा रहेगा. हम उसके सपनों को जीएंगे. Folded handsTrident सुशांत के हर सपने को पूरा कर दिखाएगा. एक महान जिंदगी को सेबिब्रेट करने का इससे बेहतरीन अंदाज नहीं हो सकता.

अब गाने की बात करें तो ये सुशांत की ही आवाज में गाया एक भजन है. वे हमेशा से ही शिव भक्त थे, ऐसे में उनके कई भजन गुनगुनाया करते थे. वायरल वीडियो वीडियो में भी सुशांत उसी भजन को गुनगुना रहे हैं. उनकी आवाज में उन्हीं को म्यूजिक ट्रिब्यूट देने का ये तरीका सभी का दिल जीत रहा है. हर कोई एक्टर को याद कर भावुक हो रहा है. वैसे मालूम हो कि सुशांत के इसी भजन का वीडियो बहन श्वेता भी सोशल मीडिाय पर शेयर कर चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर बताया था कि सुशांत शिव भक्ति में अक्सर लीन हो जाया करते थे.

Advertisement

#Flag4SSR  कर रहा ट्रेंड

वैसे इस समय श्वेता सिंग कीर्ति एक और वजह से काफी खुश हैं. उनके द्वारा शुरू की गई मुहिम  #Flag4SSR सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई है. 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस मुहिम में साथ आकर सुशांत की न्याय की लड़ाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. श्वेता ने भी उन तमाम फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement