Advertisement

सुशांत के जीजा ने किया अंकिता लोखंडे का समर्थन, कहा- पेड PR के हमलों पर ध्यान न दें

अब अंकिता पर लगातार हो रहे निजी हमलों से सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति नाराज हो गए हैं. वे खुलकर अंकिता के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने अंकिता के सपोर्ट की तारीफ करते हुए कहा है- अंकिता आप इन पेड पीआर की तरफ से हो रहे हमलों पर ध्यान न दें.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब निजी हमले भी किए जा रहे हैं. जब से अंकिता लोखंडे ने सुशांत के हक में आवाज उठाई और रिया के व्यवहार पर सवाल खड़े किए, उन्हें लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. रिया की दोस्त शिबानी ने तो अंकिता पर दो मिनट का फेम लेने का आरोप लगा दिया. 

सुशांत के जीजा ने किया अंकिता का सपोर्ट

Advertisement

अब अंकिता पर लगातार हो रहे निजी हमलों से सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति नाराज हो गए हैं. वे खुलकर अंकिता के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने अंकिता के सपोर्ट की तारीफ करते हुए कहा है- अंकिता आप इन पेड पीआर की तरफ से हो रहे हमलों पर ध्यान न दें. ये तो एक साजिश है उन लोगों को रोकने की जो सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं. आपका सहयोग परिवार के लिए मायने रखता है. हम सब सच जानना चाहते हैं. आपको और ताकत मिले.

अंकिता बनाम शिबानी

सुशांत के जीजा ने इससे पहले भी कई ट्वीट कर एक्टर को सपोर्ट कर रहे लोगों का सहयोग किया है. वे भी सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अंकिता ने रिया पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा था कि सुशांत अगर डिप्रेशन में थे, तो रिया ने उन्हें ड्रग्स क्यों दिया. सुशांत के परिवार को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया.

Advertisement

अब अंकिता लोखंडे को सुशांत के फैन्स का तो भरपूर समर्थन मिला, लेकिन शिबानी दांडेकर खासा नाराज हो गईं. उन्होंने अंकिता पर प्रोपोगेंडा चलाने का आरोप लगा दिया. सिर्फ यही नहीं यहां तक कहा गया कि सुशांत, रिया से प्यार करते थे, अंकिता से नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement