Advertisement

सुशांत केस: शौविक को पूछताछ के लिए बुला सकती है NCB, सामने आया ड्रग पैडलर संग कनेक्शन

खबरें ऐसी भी हैं नॉरकोटिक विंग दोनों शौविक और सैमुअल मिरांडा को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है. ड्रग एंगल में दोनों को एक अहम कड़ी माना जा रहा है और उनके जवाब कई बड़े खुलासे कर सकते हैं.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल को सबसे अहम माना जा रहा है. एक तरफ सीबीआई तो अपनी पूछताछ कर ही रही है, लेकिन सुर्खियों में चल रही है नॉरकोटिक्स विंग की वो कार्रवाई जिसकी वजह से रिया और उनके भाई शौविक की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. अभी तक तो सिर्फ ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रिया और उनके भाई शौविक के ड्रग्स से कुछ ना कुछ संबध थे, अब कुछ सबूत भी सामने आने लगे हैं.

Advertisement

सामने आया शौविक का ड्रग कनेक्शन

सोमवार को नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पैडलकर को पकड़ा था. इसके बाद एनसीबी ने एक और ड्र्ग पैडलर को हिरासत में लिया है. ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार और जैद बताया जा रहा है. जैद ने पूछताछ के दौरान शौविक संग बातचीत पर मुहर लगाई है. बताया ये भी गया है कि शौविक की तरफ से उसे पैसे भी दिए गए हैं. जांच के दौरान मालूम चला है कि जैद और बसित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के संपर्क में थे. ये दोनों वो शख्स हैं जिनका शौविक से सीधा संबध है. ये शौविक के ही कॉन्टैक्ट बताए जा रहे हैं. शौविक की इन दोनों शख्स से ड्रग को लेकर बातचीत भी हुई है.

वहीं इसी साल 17 मार्च को शौविक ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा संग जैद का नंबर शेयर किया था. उस समय सैमुअल को कहा गया था कि उन्हें जैद को 5 ग्राम के 10 हजार रुपये देने है. इसके बाद सैमुअल ने जैद से संपर्क साधा था. वहीं बसित परिहार भी लगातार उस ड्रग पैडलर के टच में थे और सैमुअल से पहले उन्होंने भी उससे बात की थी.

Advertisement

सैमुअल मिरांडा ने निभाई अहम भूमिका?

खबरें ऐसी भी हैं कि बसित ने ड्रग डील के दौरान अपनी रेफरेंस का पूरा इस्तेमाल किया. जैद से उनकी बातचीत के बाद ही सैमुअल को ड्रग दिया गया था. ऐसे में सैमुअल का भी ड्रग एंगल में अहम योगदान देखा जा रहा है. वहीं पूछताछ के दौरान जैद ने भी माना है कि उसने दो लोगों को 5 ग्राम ड्रग दिया था. उस समय सैमुअल और जैद की लोकेशन भी एक ही जगह पाई गई है.

खबरें ऐसी भी हैं नॉरकोटिक विंग दोनों शौविक और सैमुअल मिरांडा को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है. ड्रग एंगल में दोनों को एक अहम कड़ी माना जा रहा है और उनके जवाब कई बड़े खुलासे कर सकते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement