Advertisement

क्या घर पर मौजूद नहीं रिया चक्रवर्ती? एक लेटर ने खोल दिया राज

रिया चक्रवर्ती को पटना से एक चिट्ठी भेजी गई है. वो चिट्ठी उनके मुंबई वाले घर पर भेजी गई है जो उनके पिता के नाम पर है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि वो चिट्ठी रिया तक नहीं पहुंच पाई है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
तनुश्री पांडे
  • मुंबई,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ये खुलासे ना सिर्फ केस को पेचीदा कर रहे हैं बल्कि कई मायनों में शक भी पैदा कर रहे हैं. इस एक केस पर सीबीआई, ईडी और अब नॉरकोटिक्स विंग तक जांच में लगी हुई है. हर कोई अलग-अलग एंगल से जांच कर रहा हैं. इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर सबसे ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं. पूरा केस उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

Advertisement

कहां है रिया चक्रवर्ती?

लेकिन सवाल उठता है कि इस समय रिया चक्रवर्ती कहा हैं? वे ना मीडिया के सामने आ रही हैं और ना ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अब ऐसे में रिया ने तो कुछ नहीं बताया है लेकिन एक लेटर ने पूरी सच्चाई बता दी है. दरअसल, रिया चक्रवर्ती को पटना से एक चिट्ठी भेजी गई है. वो चिट्ठी उनके मुंबई वाले घर पर भेजी गई है जो उनके पिता के नाम पर है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि वो चिट्ठी रिया तक नहीं पहुंच पाई है. उस चिट्टी पर  डिलीवरी स्टेटस पर होल्ड लिख दिया गया है. होल्ड से मतलब ये है कि किसी ने भी वो चिट्ठी नहीं ली है और वापस आ गई है.

रिया के घर पर पार्टी?

ऐसे में सवाल उठता है कि वो चिट्ठी रिया तक क्यों नहीं पहुंची? बताया जा रहा है कि ये चिट्ठी बुधवार को रिया के घर पहुंची थी, लेकिन वे अपने घर पर मौजूद ही नहीं थीं. रिया फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं, लेकिन बुधवार को वे मौजूद नहीं थीं. उनकी मेड ने भी बताया है कई बार घंटी बजाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वहीं सोमवार तक तो उस घर में पार्टी हो रही थी. एक फूड डिलीवरी मैन ने दावा किया है उस घर में पार्टी चल रही थी. ऐसे में सोमवार के बाद से रिया कहां गायब हो गईं?

Advertisement

अगर इस चिट्ठी की बात करें तो ये पटना से रिया को आई है. ये महेंद्रू सब पोस्ट ऑफिस से मुंबई आई है. मालूम हो कि ये पोस्ट ऑफिस सुशांत के पटना वाले घर राजीवनगर से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. ऐसे में ये चिट्ठी किसने लिखी है और इसमें ऐसा क्या लिखा है, ये बड़ा सवाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement