Advertisement

ड्रग मामले में लगातार बयान दे रहीं कंगना रनौत को भी बुलाएगी NCB?

एनसीबी की तरफ से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस केस का कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. वे किसी भी रूप से इस केस संग नहीं जुड़ी हुई हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार का दिन काफी अहम माना गया है. रिया के भाई शोविक और सैमुएल मिरांडा को एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया है. किला कोर्ट के फैसले के बाद शोविक को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने एनसीबी की मांग मानते हुए शोविक और मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड में भेज दिया है. ऐसे में एनसीबी के अधिकारी भी इसे बड़ी डेवलपमेंट मान रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब एनसीबी अपनी जांच का दायरा और ज्यादा बढ़ाने जा रही है.

Advertisement

क्या कंगना रनौत करेंगी एनसीबी का सहयोग?

लेकिन सवाल उठता है कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी इस जांच में शामिल किया जाएगा? कंगना रनौत ने बॉलीवुड में हो रही ड्रग पार्टी को लेकर खुलकर बोला है. उन्होंने तो डंके की चोट पर कहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग लेते हैं. उन्होंने खुद ये कहा था कि वे जांच एजेंसियों को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. अब लगता है कि कंगना तो सहयोग करने को तैयार है, लेकिन एनसीबी ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है.

कंगना पर एनसीबी का बयान

एनसीबी की तरफ से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस केस का कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. वे किसी भी रूप से इस केस संग नहीं जुड़ी हुई हैं. इस सिलसिले में मुथा अशोक जैन कहते हैं- किसको पूछताछ के लिए बुलाया जाना है इसके कयास ना लगाए. एक्ट्रेस कंगना रनौत का इस केस से कोई कनेक्शन नहीं है. अगर वो कोई जानकारी देती हैं तो एनसीबी उसकी जांच करेगी. इस ड्रग केस से जुड़े जितने भी लोग हैं एनसीबी उन सबको समन भेजेगी और जांच में जुड़ने के लिए बुलाएगी.

Advertisement

ऐसे में अब एनसीबी तो कंगना को नहीं बुलाएगी लेकिन कंगना जरूर अपनी तरफ से जानकारी दे सकती हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि जो कंगना सोशल मीडिया पर लगातार बड़े-बड़े खुलासे और दावे कर रही हैं, क्या वो एनसीबी को भी कुछ पुख्ता सबूत देने का काम करेंगी या नहीं?

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement