Advertisement

सुशांत केस: CBI जांच से खुश शेखर सुमन, बोले 'ऐसे होता है काम'

एक्टर शेखर सुमन ने अपनी खुशी जाहिर की है. वे सीबीआई की जांच से इंप्रेस हो गए हैं. उनके मुताबिक असली जांच ऐसे ही की जाती है. वे ट्वीट कर लिखते हैं कि सीबीआई तो फुल एक्शन मोड में आ गई है. ऐसे की जाती है जांच.

शेखर सुमन शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को हरी झंडी भी दिखा दी है और केस की जांच भी शुरू हो गई है. सीबीआई ने जिस रफ्तार से इस केस की जांच शुरू की है,वो देख हर कोई खुश हो गया है. सभी को उम्मीद जागी है कि अब सुशांत सिंह राजपूत को जल्द न्याय मिल जाएगा. 

सीबीआई जांच से खुश शेखर सुमन

Advertisement

इसी कड़ी में एक्टर शेखर सुमन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. वे सीबीआई की जांच से इंप्रेस हो गए हैं. उनके मुताबिक असली जांच ऐसे ही की जाती है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- सीबीआई तो फुल एक्शन मोड में आ गई है. ऐसे की जाती है जांच. भगवान उन्हें ताकत दे और वे जल्द सच्चाई का पता लगा लें. अब शेखर सुमन की तरफ से ट्वीट आना हैरान नहीं करता है. वे उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के हक में मुहिम चलाई है. उन्होंने लगातार सीबीआई जांच की पैरवी की है. ऐसे में अब जब देश की सबसे बड़ी एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है, तो उनका रिएक्ट करना लाजिमी है.

मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

वैसे अपने इस एक ट्वीट के जरिए शेखर सुमन ने मुंबई पुलिस पर भी तंज कस दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि जांच ऐसे की जाती है. अब इसका मतलब साफ है कि उनकी नजरों में मुंबई पुलिस की कार्रवाई दमदार नहीं थी. इससे पहले भी कई मौकों पर शेखर ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में मुंबई पुलिस को निशाने पर लिया है.

Advertisement

अगर सीबीआई जांच की बात करें तो एजेंसी ने एक नहीं बल्कि तीन टीम बना ली हैं. किसी टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट रखे गए हैं तो किसी टीम को पूछताछ का जिम्मा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement