Advertisement

EXCLUSIVE: राजदीप के इन सवालों पर कन्नी काट गईं रिया चक्रवर्ती, नहीं दिया जवाब

राजदीप सरदेसाई ने जब रिया से पूछा कि नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल भी आपसे सवाल कर सकती है क्योंकि ये सवाल आ रहा है कि क्या रिया का ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है? रिया ने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं. आज तक के साथ एक खास इंटरव्यू में गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जो उन पर अब तक उठाए जाते रहे हैं. रिया ने जहां तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए तो वहीं कुछ सवाल ऐसे भी थे जिन पर वो कन्नी काटती नजर आईं. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से सवाल थे जिनके जवाब या तो रिया ने नहीं दिए या फिर वो उन्हें घुमा गईं.

Advertisement

ड्रग मामले पर रिया ने कही ये बात
राजदीप सरदेसाई ने जब रिया से पूछा कि नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल भी आपसे सवाल कर सकती है क्योंकि ये सवाल आ रहा है कि क्या रिया का ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है? रिया ने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. वो पहले तो भड़क गईं औ कहा कि यही बचा था अब मेरे ऊपर डालने के लिए कि इस लड़की को इतना परेशान कर दो.... मैं तो कहती हूं एक बंदूक ले आओ. मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी. गोली मार कर उड़ा दो हमें.

रिया ने इस सवाल का विस्तृत जवाब नहीं देने की बात कहते हुए कहा, "नहीं तो, हम ही सुसाइड कर लेते हैं. फिर कौन जिम्मेदार होगा? मैं इन सभी आरोपों को खारिज करती हूं ये पूरी तरह आधारहीन हैं. और मैं इनकी गहराई में सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे के इनवेस्टिगेशन और केस को तंग कर सकते हैं." अपने व्हाट्सएप मैसेज में ड्रग लेने की इच्छा जताए जाने की बात उन्होंने क्यों लिखी ये सवाल भी रिया टाल गईं.

Advertisement

EXCLUSIVE: बिहार के DGP को रिया का जवाब- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं

महेश भट्ट की मुझे गर्लफ्रेंड बना दिया, क्या मैं टूटने पर किसी से सलाह नहीं ले सकती: रिया

उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वह ड्रग टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. गौरव आर्या नाम के जिस शख्स के साथ उनकी बातचीत हुई थी उसे खारिज करते हुए रिया ने कहा कि मैं इस शख्स को जानती हूं लेकिन मैं बाकी की जानकारी जांच के लिए सुरक्षित रखना चाहूंगी. सुशांत की चाय में ड्रग मिला दिए जाने के सवाल पर भी रिया ने सीमित जानकारी देते हुए कहा कि मैं इसे जांच के लिए सुरक्षित रखना चाहूंगी.

घर छोड़ने पर दोहरे हैं रिया के बयान
8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने के बयान पर रिया ने जवाब तो दिया लेकिन कहीं न कहीं उनके बयान में दोहरापन दिखा. एक तरफ तो रिया ने कहा कि सुशांत की बहन आने वाली थीं इसलिए सुशांत ने उनसे जाने के लिए कहा था. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उन्हें थैरिपी लेनी थी. तीसरी तरफ उन्होंने महेश भट्ट से बात भी की थी. इसके अलावा भी ऐसे कई सवाल हैं जो रिया की तरफ से साफ नहीं हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement