सुशांत केस में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ. लेकिन झगड़ा होने से पहले आई प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट कराया गया. ये काम ठीक तब हुआ जब झगड़े के बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि 8 जून को 8 हार्ड ड्राइव को क्यों नष्ट किया गया? सीबीआई की पूछताछ में ये बहुत बड़ी बात सामने आई है, एजेंसी अब ये पता लगाने में जुटी है कि क्यों 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट किया गया.
सुशांत केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स एंगल की पड़ताल करेगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली में NCB डायरेक्टर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ. दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशन्स यूनिट मुंबई NCB के साथ मिलकर केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी. रिया, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी पर NCB जांच करेगी. एनसीबी ने NDPS एक्ट की धारा 20, 22, 27 और 29 के तहत केस दर्ज किया है.
सीबीआई की टीम लगातार सुशांत केस में पूछताछ आगे बढ़ा रही है. बुधवार शाम को वाटर रिजॉर्ट के मैनेजर से पूछताछ हुई. वाटर रिजॉर्ट वही जगह है जहां पर 2019 में सुशांत और रिया करीब दो महीने के लिए रुके थे.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि अगर NCB बॉलीवुड में जांच करता है, तो कई A लिस्ट एक्टर जेल में होंगे. ब्लड टेस्ट सभी के राज खोल देगा. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसकी भी सफाई करेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB की ओर से जांच तेज की जाएगी. जांच में रिया किन ड्रग्स डीलर्स के साथ संपर्क में थी, इसको भी देखा जाएगा. साथ ही किन दोस्तों के जरिए रिया इनके पास तक पहुंची, इसे भी एजेंसी परखेगी.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच की जा रही है. जिस गौरव आर्य का नाम व्हाट्सएप चैट के खुलासे में आया था, वह अभी गोवा में है. साथ ही एक और व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जो कि बांद्रा का रहने वाला है.
सुशांत केस में सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों से पूछताछ की. बुधवार की शाम को पूछताछ के बाद दोनों अफसर DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हुए.
इसे भी पढ़ें: सुशांत का परिवार कभी भी ले सकता है अंकिता के आधे फ्लैट पर कब्जा! जानिए कानूनी एंगल
सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ जारी है. मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में नीरज पहुंचे हैं. यहां पर सुशांत की बिल्डिंग का वॉचमैन पहले से ही मौजूद है. आज शाम को सीबीआई की टीम दोनों से क्रॉस सवाल-जवाब कर सकती है.
क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें दिग्विजय सिंह बोले- सुशांत नहीं कर सकते सुसाइड, CBI जांच में सामने आएगा सच
सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि 9 जुलाई को ही मैंने कहा था कि सुशांत की हत्या हुई है, ऐसे में सीबीआई के द्वारा इस की जांच होनी चाहिए. क्योंकि मुंबई पुलिस सही काम नहीं कर रही है.
सुशांत सिंह मामले में NCB डायरेक्टर राकेश अस्थाना और अधिकारियों की पहले राउंड की मीटिंग खत्म हो गई है. ED से जो चिट्ठी मिली है, उसमें MDMA, LSD और गांजे का नाम शामिल है. अभी इस मामले में लीगल ऑप्शन डिस्कस किए जा रहे हैं.
भाजपा नेता राम कदम ने ड्रग्स मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी नेता की ओर से बॉलीवुड में ड्रग्स की एंट्री की जांच की मांग की गई है.
सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक, यहां पर डॉक्टरों से पूछताछ होगी और कुछ कागजात जमा किए जाएंगे. दरअसल, एम्स के डॉक्टरों द्वारा सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर जो सवाल खड़े किए गए थे, उसके बाद सीबीआई की टीम एक बार फिर अस्पताल पहुंची है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई का एक्शन जारी है. बुधवार दोपहर सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची. बता दें कि इसी अस्पताल में सुशांत के शव को लाया गया था.
इस खबर को क्लिक कर पढ़ें... सुशांत केस में वॉट्सऐप चैट ने खोले कई राज, कल से अबतक ड्रग्स को लेकर हुए ये खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब नारकोटिक्स ब्यूरो ने कमान संभाल ली है. दिल्ली में NCB के वरिष्ठ अफसरों के बीच बैठक हो रही है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के चैट और ड्रग्स डीलर से जुड़े अन्य कनेक्शन को लेकर मंथन हो रहा है. NCB डायरेक्टर की अगुवाई में चार अधिकारी इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं.
सुशांत केस में रिया के ड्रग्स कनेक्शन ने जांच को नया मोड़ दे दिया है. इस केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. आज तक से बातचीत में NCB ने कहा- हम रिया से पूछताछ करेंगे लेकिन पहले सीबीआई रिया से पूछताछ कर ले, फिर हम रिया से पूछताछ करेंगे. हमें कोई जल्दबाजी नहीं है.
डग्स एंगल पर बीजेपी नेता नेता राम कदम ने सवाल करते हुए कहा- आखिरकार इस प्रकरण में कौन बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं? क्या महाराष्ट्र सरकार किसी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है? बॉलीवुड और मुंबई में ड्रग्स को सप्लाई किया जा रहा है. अगर ऐसा है तो राज्य सरकार को इनकी जानकारी क्यों नहीं है. या फिर सरकार जानबूझकर ये सब सामने नहीं आने देना चाहती है. क्या सरकार किसी को छुपाने के लिए ही इस केस को केंद्रीय एजेंसी के पास ट्रांसफर नहीं करना चाहती थी.
JDU नेता संजय सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने रिया की ड्रग्स चैट पर कमेंट करते हुए कहा- रिया का पूरा क्रिमिनल गैंग है. रिया की ड्रग्स माफिया से मिली भगत है. सीबीआई जांच से सच सामने आएगा.
ED ने पूछताछ के लिए जया साहा को समन भेजा है. रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट में जया साहा का नाम सामने आया था. अब जया साहा पर ईडी का शिकंजा कसेगा. ईडी जया साहा से पैसों के लेन-देन और रिया के ड्रग्स चैट के एंगल पर पूछताछ करेगा.
सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB की जांच तेज हो गई है. थोड़ी देर में इस केस को लेकर अहम मीटिंग होगी. डायरेक्टर राकेश अस्थाना जांच की रणनीति पर अधिकारियों से मीटिंग करेंगे. मीटिंग में ये तय होगा कि NCB की कौन सी यूनिक सुशांत केस की तफ्तीश करेगी.
सीबीआई आज फिर से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव से पूछताछ कर रही है. कुल मिलाकर सीबीआई इस वक्त 4 गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई के लिए इस केस में सिद्धार्थ पिठानी का बयान काफी अहम है. जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है. सुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो चुकी है.
सीबीआई की आज की पूछताछ का फोकस रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर होगा. सीबीआई सैमुअल मिरांडा और नीरज से रिया के ड्रग्स के मामले में पूछताछ करेगी. सीबीआई सारे सबूत जुटाने के बाद रिया को समन भेजेगी. संभव है कि आज सीबीआई रिया को समन भेजे और गुरुवार को एक्ट्रेस से पूछताछ हो सके.
सुशांत केस में नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से आज भी हो सकती है पूछताछ. कल भी सीबीआई ने चार लोगों से लगातार पूछताछ की थी. सीबीआई को पूछताछ के दौरान जहां भी विरोधाभास दिख रहा है वहां पर गवाहों से क्रॉस सवाल किए जा रहे हैं. नीरज और सिद्धार्थ पिठानी वही दो शख्स हैं जो आखिरी वक्त पर सुशांत के साथ उनके फ्लैट में मौजूद थे.
सुशांत केस में अब संदीप सिंह का नाम भी सवालों के घेरे में आ गया है. संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ कि उनकी एंबुलेंस ड्राइवर से 4 बार फोन पर बात हुई थी. दोनों के बीच हुई बातचीत सवालों में है. वहीं संदीप सिंह के दुबई कनेक्शन का भी पता चला है. अब जल्द ही सीबीआई संदीप को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है- ये अपराध है. सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जबकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया. वे किसी भी वक्त टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. बता दें, इस केस में अब NCB की भी एंट्री हो गई है.