Advertisement

Sushant Singh की Chhichhore अब China में होगी रिलीज

दर्शकों की पसंदीदा फिल्म छिछोरे अब चीन की स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. भारतीय फिल्म क्रि‍टिक तरण आर्दश ने ट्वीट कर यह खुशखबरी दी है.

सुशांत सिंह की छिछोरे अब चीन में होगी रिलीज सुशांत सिंह की छिछोरे अब चीन में होगी रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • चीन में रिलीज होगी छेछोरे
  • फिल्म को मिल चुका है पुरुस्कार

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे को प्रशंसा मिली थी. भारत में इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत स्क्रीन पर धूम मचा दी थी. लेकिन अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. क्योकिं छिछोरे फिल्म अब चीन में भी रिलीज होने जा रही हैं. जिससे फिल्म कास्ट की खुशी चरम पर हैं. भारतीय फिल्म क्रिटिक तरन आर्दश ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी हैं.

Advertisement

खुशखबरी बताते हुए तरन ने लिखा #Xclusiv... 'CHHICHHORE' अब चीन में रिलीज होने जा रही है. #Chhichhore एक ऐसी फिल्म जिसने करोड़ो लोगों का दिल जीता #BO - 7 जनवरी 2022 को फिल्म चीन में रिलीज कर दी जाएगी. चीन में करStars #SushantSinghRajput and #ShraddhaKapoor. #SajidNadiadwala #NiteshTiwari #FoxStarStudios.

बॉक ऑफिस पर फिल्म की हुई थी भारी जीत

फिल्म के पूरे कास्ट के लिए यह काफी प्राउड मूमेंट है. भारत में छिछोरे फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ से अधिक की कमाई की और दो हफ्ते के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर भारी कमाई की. और अब 2 साल बाद फिल्म चीन में रिलीज होने जा रही है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई टेलेंटेड कलाकारों ने भूमिका निभाई थी.

फिल्म को किया अवार्ड से सम्मानित

Advertisement

इस फिल्म के लिए नितेश तिवारी और साजिद नाडियावाला को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला था. जिसमें रेड कार्पेट पर बोलते हुए नितेश ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को यह पुरस्कार समर्पित किया था. कहा सुशांत इस फिल्म का एक अहम हिस्सा थे. और रहेंगे भी. इस टीम को आज अवार्ड मिला है उनपर हमें गर्व है और सुशांत को भी जरूर होगा. वहीं साजिद नाडियावाला ने यह पुरुस्कार सुशांत सिंह राजपूत के नाम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement