Advertisement

13 जून की रात बंद थी सुशांत के कमरे की लाइट, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था: पड़ोसी

अब पड़ोसी के बयान ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम खुलासा किया है. महिला के बयान के बाद से सुशांत के कमरे का रहस्य और ज्यादा गहरा गया है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सनसनीखेज खुलासा
  • सुशांत की पड़ोसन ने बताया 13 जून की रात का सच
  • 13 जून की रात क्यों जल्दी बंद हुई सुशांत के कमरे की लाइट?

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई नए सिरे से पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब सुशांत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी महिला ने बड़ा खुलासा किया है. जिससे सुशांत की मौत का राज और गहरा गया है.

सुशांत केस में पड़ोसी का बड़ा बयान 
सुशांत की बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. कभी ऐसा नहीं होता था कि ऐसे लाइट बंद हो जाती थी. अक्सर सुबह 4 बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती थी. लेकिन उस दिन रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी. 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत के घर पर कोई पार्टी नहीं थी. महिला ने उस दिन कुछ ना कुछ गलत होने का अंदेशा भी जताया है.

Advertisement

गणेश चतुर्थी: संजय दत्त ने पत्नी संग शेयर की फोटो, लिखा- जश्न पहले जैसा नहीं...

अब पड़ोसी महिला के बयान ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम खुलासा किया है. महिला के बयान पर यकीनन ही अब सीबीआई की टीम जांच करेगी. महिला के बयान के बाद से सुशांत के कमरे का रहस्य और ज्यादा गहरा गया है.

हिना खान के 'आदि नागिन' लुक की मार्केट में आई डॉल, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

दूसरी तरफ, सुशांत केस में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर सीबीआई की टीम मौजूद है. करीबन 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट, 6-8 सीबीआई अफसर मौत के दिन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंचे हैं. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जा रहा है. सीन रीक्रिएशन के लिए डमी का इस्तेमाल किया जाएगा. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. दोनों सीबीआई को बताएंगे कि उस दिन क्या और कैसे हुआ था.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement