Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी हिट थी धोनी की बायोपिक, पूरे किए 4 साल

फिल्म के लिए सुशांत ने बेहिसाब मेहनत की थी जिसके बिहाइंड द सीन्स वीडियो भी बाद में जारी किए गए थे. फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करें तो इसमें अनुपम खेर ने धोनी के पिता का किरदार निभाया था.

सुशांत सिंह रापजूत धोनी के किरदार में सुशांत सिंह रापजूत धोनी के किरदार में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत की बेस्ट फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को रिलीज हुए आज चार साल हो गए हैं. नीरज पांडे के निर्देशन में ये फिल्म 30 सितंबर साल 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था जिसकी काफी तारीफ हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही.

फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी के करियर का पूरा स्ट्रगल दिखाया गया था कि किस तरह वह एक छोटे से शहर से निकल कर दुनिया के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में से एक बने. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने से लेकर साल 2011 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने तक की पूरी कहानी फिल्म में दिखाई गई थी.

Advertisement

इस फिल्म में अनुपम खेर ने सुशांत के पिता का किरदार निभाया था और दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी व भूमिका चावला ने फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे. फिल्म के लिए सुशांत ने काफी मेहनत की थी जिसके बिहाइंड द सीन्स वीडियो बाद में सामने आए थे. फिल्म को इतनी बड़ी हिट बनाने में सुशांत का काफी योगदान था जिसके लिए उन्हें आज तक सराहा जाता है.

आज फिल्म की चौथी एनिवर्सरी पर फिल्म का पूरा कास्ट और क्रू सुशांत को याद कर रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश सुशांत इस फिल्म से चार साल पूरे होने का जश्व मनाने के लिए फैन्स के बीच नहीं हैं. सुशांत को याद करते हुए उनके फैन्स सोशल मीडिया पर आए दिन ट्वीट और पोस्ट करते रहते हैं. जहां तक उनकी मौत की वजह का सवाल है तो इसका जवाब अब तक नहीं मिला है कि सुशांत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी.

Advertisement

क्या थी सुशांत की मौत की वजह?

सीबीआई उनकी मौत की वजह की लगातार पड़ताल कर रही है और इस केस के बाकी पहलुओं को देखने के लिए ईडी व एनसीबी भी इस मामले में लगी हुई है. देखना होगा कि ये गुत्थी कब तक सुलझती है और अगर वाकई सुशांत की मौत की वजह सुसाइड नहीं है तो फिर उनके मरने की वजह क्या थी?

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement