सुशांत सिंह की बहन के खिलाफ शिकायत करने पहुंचीं रिया चक्रवर्ती बांद्रा थाने से निकल गई हैं. करीब 6 तक वो बांद्रा थाने में थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पूछताछ के बाद शाम 7 बजे रिया बांद्रा थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अब तक 5 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. मंगलवार को उन्हें एनसीबी ने 10 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को उनकी गिरफ्तारी टल गई थी.
रिया चक्रवर्ती को पुलिस स्टेशन में 4.30 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. वह 7 बजे से पुलिस स्टेशन में हैं. उन्होंने सुशांत की बहन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे फिर बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को कल उनके भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
रिया चक्रवर्ती को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बैठे हुए 3 घंटे बीत चुके हैं. वे सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करने गई थीं. हालांकि अभी तक उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया है. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि ये शिकायत के जरिए रिया केस को भटकाने की कोशिश कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती एनसीबी के ऑफिस से निकलकर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं और अभी भी वहीं हैं. पुलिस स्टेशन बैठे हुए रिया को 2 घंटे बीत चुके हैं. रिया वहां सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने गई थीं.
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रिया समेत तमाम आरोपियों से पूछताछ में कुछ नए नाम सामने आए हैं. एनसीबी उन नामों को फिर से पूछताछ करके वेरिफाई करेगी फिर सभी को समन करेगी. कल एनसीबी रिया का आमना सामना शोविक, ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी और सैमुअल मिरांडा से करवाएगी. एजेंसी जांच के दौरान रिया, शोविक और सैमुअल मिरांडा पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. रिया की पूछताछ पूरी होने के बाद जांच के दौरान जो नए नाम सामने आए हैं एनसीबी उनको एक-एक कर समन करेगी.
विकास सिंह ने कहा कि जबरदस्ती मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश रिया कर रही हैं. ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है. रिया का ऐसे शिकायत करना IPC के सेक्शन 182 का उल्लंघन है. अगर रिया की शिकायत को दर्ज किया गया तो सुशांत का परिवार इसपर एक्शन लेगा.
विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुशांत के परिवार के वकील की हैसियत से मैं मानता हूं कि रिया चक्रवर्ती को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की FIR को साजिश बताया है. विकास सिंह का कहना है कि इतने दिनों बाद मुंबई पुलिस को प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करना गलत है. ये मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का हक़ नहीं है. अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये सीधा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा.
रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस थाने गई हैं. थाने में रिया, सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर एक्टर को गैर-कानूनी दवाईयों को देने और उनकी फर्जी पर्ची बनवाने पर शिकायत दर्ज करवा रही हैं.
आज भी रिया गिरफ्तार नहीं होंगी. मुम्बई पुलिस की वो टीम जो रिया को एस्कॉर्ट करके ले जाती है उसको भी अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने रिया को कल फिर दफ्तर बुलाया है. उनसे आगे पूछताछ मंगलवार को भी जारी रहेगी. फिलहाल रिया चक्रवर्ती एनसीबी ऑफिस से निकल चुकी हैं.
रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए जो SIT बनाई गई है उस SIT के हेड केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीबी सूत्र बताते हैं कि दूसरे राउंड की पूछताछ खत्म होते ही रिया की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी एनसीबी की टीम कि आज रिया को गिरफ्तार करना है या नहीं. आज शाम तक फैसला लेगी एनसीबी की टीम.
NCB ने कैजान इम्ब्राहिम को बुलाया गया है पड़ताल के लिए. कोर्ट से कैजान को बेल मिल चुकी है. शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा जो बोलेंगे उसको लेकर कैज़ान, जैद से भी पूछताछ करेगी NCB.
सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत. फर्जी मेडिकल पर्चे को लेकर मुंबई पुलिस में कराई शिकायत. RML के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई. रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी जानकारी दी है. रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती कुछ चीजों के जवाब में वही बातें दोहराईं जो वे दोहराती दिखीं. रिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं लिए हैं. जब-जब भी उन्होंने दीपेश से ड्रग्स मंगवाए वो हमेशा सुशांत और उनके दोस्तों के लिए थे. रिया ने साफ कहा कि वे सिर्फ मिरांडा से बड्स लेती थीं और उसे सुशांत को दे देती थीं.
AIIMS फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि विसरा की जांच की जा रही है. सुशांत को जहर देने की जांच कर रहा है एम्स का फॉरेंसिक बोर्ड. अगले 10 दिनों में विसरा की रिपोर्ट आएगी. AIIMS के पास वो इक्विपमेंट हैं जो विसरा टेस्टिंग के लिए FBI यूज करती है. सुशांत केस में मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी.
NCB सूत्रों के हवाले से खबर है कि रिया से फिलहाल NCB मुंबई जोन हेड समीर बानखेड़े और उनकी टीम पूछताछ कर रही है. करीब 1 बजे केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम रिया से सवाल पूछेगे. यानी रिया की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं.
प्रियंका खिमानी आज सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगी. खिमानी सुशांत की वकील हैं. वो उस ऑडियो क्लिप में थीं जहां सुशांत और रिया फाइनेंसियल इश्यू के बारे में बात कर रहे थे.
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने SIT का गठन किया है. वहीं इस मामले में रिया से पूछताछ जारी है. जैद, शोविक, मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया गया. तीनों से रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
जैद, सैमुअल मिरांडा, शोविक को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है. इसके बाद उन तीनों को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ होगी.
एनसीबी ऑफिस में आज रिया से दूसरे दिन की पूछताछ जारी है. सूत्र के मुताबिक, रिया को आज एनसीबी गिरफ्तार भी कर सकती है. रिया के जवाबों पर ही ये निर्भर करेगा कि वे गिरफ्तार होती हैं या नहीं.
रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंचीं. कल रिया एनसीबी दफ्तर लेट पहुंची थीं. इसलिए आज वे जल्दी पूछताछ के लिए पहुंची हैं. आज रिया से एनसीबी शोविक-मिरांडा-दीपक के सामने बैठाकर करेगी पूछताछ. ड्रग्स मामले को लेकर रिया से सवाल होंगे.
रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन में एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. रिया से पूछताछ के लिए एनसीबी की सवालों की फेहरिस्त तैयार है. एनसीबी रिया को आज गिरफ्तार भी कर सकती है. रिया से रविवार को भी पूछताछ हुई थी. रिया से आज सैमुअल-दीपेश-शोविक के सामने बैठाकर पूछताछ होगी.
कल मुंबई से अनुज केसवानी नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है. जिसके पास LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं. अनुज के बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी. अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था. कैजान अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था. एनसीबी अब उस बड़ी मछली की तलाश में है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई करती थी. मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए NCB की टीम सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले बाकी लोगों से पूछताछ कर सकती है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर भाई को न्याय दिलाने का वादा किया है. उन्होंने लिखा- हमने एक दूसरे को प्रॉमिस किया था कि हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा करेंगे. लेकिन मैं फेल हो गई भाई. मैं फेल हो गई. लेकिन आज मैं और पूरा देश एक और वादा तुमसे करता है कि हम सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे, हम आपको न्याय दिलाकर रहेंगे. मैं अपने भाई को जानती थी, वो एक जिंदादिल और खुशियों से भरा इंसान था.
सुशांत केस में उनके दोस्त संदीप सिंह पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. अब संदीप सिंह ने उनपर चुप्पी तोड़ी है. संदीप सिंह ने सुशांत और उनकी बहन मीतू संग अपनी व्हाट्सएप चैट का खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टा पर इन चैट्स को पब्लिक कर अपनी सफाई दी है कि क्यों वे सुशांत की मौत के बाद अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक सबसे आगे नजर आए थे.
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन मामले में आज फिर रिया चक्रवर्ती की एनसीबी के सामने पेशी होगी. रिया से रविवार को भी एनसीबी ने तीखे सवालों की बौछार की थी. कहा जा रहा है कि रिया की आज गिरफ्तारी भी हो सकती है. देखना होगा कि एनसीबी उनके जवाबों से कितना संतुष्ट हो पाती है या नहीं. आज रिया-शोविक-मिरांडा तीनों को एकसाथ बैठाकर पूछताछ होगी.