रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकलकर मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. ये दूसरी बार है जब रिया पुलिस स्टेशन गई हैं. माना जा रहा है कि वे मीडिया के खिलाफ एक और FIR दर्ज करवाने पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने एक लिखित शिकायत मीडिया के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई थी. रिया का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को मीडिया काफी परेशान कर रही है. इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था. लेकिन प्रोटेक्शन के बावजूद रिया की परेशानी हल नहीं हुई है.
गौरव आर्या से आज ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत संग उनके कनेक्शन को लेकर पूछताछ की गई. अब गौरव आर्या अपने वकील के साथ ईडी ऑफिस से वापस निकल गए हैं. ईडी ने आर्या को कल फिर पेश होने के लिए कहा है.
रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथा दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. अबतक रिया से लगभग 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. रिया से सीबीआई ने सुशांत के परिवार से रिश्ते, सुशांत के बिजनेस, प्रॉपर्टी, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए गए.
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई संग 9 घंटों की पूछताछ के बाद घर निकल गई हैं. रिया DRDO गेस्ट हाउस से मुंबई पुलिस के साथ घर निकली हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज उन्हीं सवालों को दोहराया है, जो रिया से पिछले दो दिन से पूछे जा रहे हैं. इसी के साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक ऑफिसियल को बैठाया गया था, जो उनके हावभाव पर ध्यान दे रहा था. खबर ये भी है कि कई सवालों जैसे ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती असहज हुई थीं.
गोवा के बिजनसमैन गौरव आर्या से आज ईडी सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. ईडी के मुंबई ऑफिस में उनके वकील वापस आ गए हैं. गौरव आर्या से पिछले नौ घंटों से सवाल-जवाब चल रहे हैं. गौरव आर्या का नाम रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट में मिला था. ऐसे में रिया और सुशांत संग उनके कनेक्शन को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत के कुक रहे केशव और हाउस स्टाफ दीपेश सीबीआई के मुंबई ऑफिस से निकल गए हैं. दोनों पूछताछ के लिए यहां थे. आज दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. ये चैट 14 जून की है. इसमें दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे SSR ने फ्लिप कार्ड डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. इस चैट के आधार पर सीबीआई ने दीपेश सावंत से पूछताछ की है.
इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थीं तब एक्टर अपनी बहन प्रियंका से बात कर रहे थे. प्रियंका ने सुशांत को डिप्रेशन और एंजाइटी से जुड़ी दवाईयां लेने की सलाह दी थी. जो दवाईयां प्रियंका ने सुशांत के लिए दी थीं वो Librium , Nexito 10 mg और Lonazep थीं.
डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई जया साहा से भी पूछताछ कर रही है. ड्रग्स मामले में जया का नाम सामने आया था. जया की रिया संग चैट वायरल हुई थी. वहीं सीबीआई सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश से भी पूछताछ कर रही है.
सीबीआई टीम का एक मेंबर सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पर पहुंचा है. हालांकि सीबीआई का ये अधिकारी किस सिलसिले में एक्टर के घर पहुंचा है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं DRDO गेस्ट हाउस में रिया, नीरज और श्रुति मोदी से पूछताछ जारी है.
सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई. ये चैट 14 जून की है. इसमें दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे SSR ने फ्लिप कार्ड डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ से कर रही है, जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसके मयाने क्या हैं??
सीबीआई ने आज सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. श्रुति मोदी इसी सिलसिले में DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई है. DRDO गेस्ट हाउस में कुक नीरज और रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पहले से पूछताछ चल रही है.
रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. रिया से आज सीबीआई चौथी बार पूछताछ कर रही है. रिया से आज सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. |
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है. DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए सुशांत का कुक नीरज पहुंच गया है. सीबीआई इससे पहले भी कई बार नीरज से पूछताछ कर चुकी है. नीरज ने ही सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस पीने के लिए दिया था.
रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के लिए घर से निकल गई हैं. रिया मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी में DRDO गेस्ट हाउस जा रही हैं. रिया से आज सीबीआई चौथी बार पूछताछ कर रही है. रिया से आज सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.
सुशांत सिंह केस मामले में गौरव आर्या का नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया है. गौरव पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंच गया है. बता दें, रिया और गौरव की ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी. गौरव गोवा का एक कारोबारी है. गौरव पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. गौरव ने सीधे तौर पर सुशांत से कभी ना मिलने की बात कही है. गौरव से NCB भी पूछताछ कर सकता है.
कुणाल जानी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था. बता दें, ड्रग्स को लेकर चैट में कुणाल का नाम शामिल था. कुणाल जानी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके पति का हॉस्पिटेलिटी बिजनेस देखता है. ED आज ड्रग्स मामले में गौरव आर्या से भी पूछताछ करेगा.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर संग पुरानी तस्वीर शेयर की है. श्वेता लिखती हैं- 'मई 2014 में भाई ओर मैं, हम तू चीज बड़ी है मस्त मस्त धुन पर नाच रहे थे. 20 साल बाद, रानी दी और जीजू के वेडिंग एनिवर्सरी पर #missyoubhai #mybrotherbest'.
सुशांत सिंह केस मामले में गौरव आर्या का नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया था. रिया और गौरव की ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी. जिसके बाद ईडी ने गौरव को समन भेजकर आज पेश होने को कहा था. गौरव गोवा से मुंबई पहुंच गए हैं. आज उनका ईडी के सवालों से सामना होगा. गौरव पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. गौरव ने सीधे तौर पर सुशांत से कभी ना मिलने की बात कही है.
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज चौथे दिन फिर पूछताछ करेगी. रिया से रविवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी. रिया पर सीबीआई के तीखे सवालों की बौछार पिछले तीन दिनों से हो रही है. रिया सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी हैं. आज सुशांत की बहन मीतू से भी पूछताछ हो सकती है. मीतू और रिया को आमने सामने बैठाकर भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है.