Advertisement

सुशांत केस: SIT ने सीनियर ऑफिसर्स को दी रिपोर्ट, AIIMS की कमेटी कल कर सकती है बैठक

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी अधिकारियों ने सुशांत मामले के संबंध में पिछले एक महीने के दौरान जांच के बारे में जानकारी दी है. वहीं उम्मीदें हैं कि एम्स पैनल सुशांत की अटोप्सी और विसरा रिपोर्ट पर कल बैठक कर सकती है.  

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच में जुटी है. सीबीआई ने इस केस के लिए एसआईटी का गठन किया था. अब सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी अधिकारियों ने सुशांत मामले के संबंध में पिछले एक महीने के दौरान जांच के बारे में जानकारी दी है.

SIT ने सीनियर ऑफिसर्स को दी रिपोर्ट
सीबीआई की फॉरेंसिक टीम जिसने सुशांत के घर पर क्राइम सीन री-क्रिएट किया था, और क्राइम सीन के फोटोज को स्टडी किया उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. साथ ही एसआईटी अधिकारियों ने दर्ज किए गए बयानों, संदिग्धों की प्रोफाइलिंग और इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सबूतों के बारे में वरिष्ठों को जानकारी दी है.

Advertisement

वहीं उम्मीदें हैं कि एम्स पैनल सुशांत की अटोप्सी और विसरा रिपोर्ट पर कल बैठक कर सकती है.

बता दें कि 23 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत के घर सीबीआई की टीम क्राइम सीन को री-क्रिएट करने के लिए गई थी. करीब 6 घंटे के बाद सीबीआई टीम सुशांत के घर से निकली थी. सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में क्राइम सीन को री-क्रिएट कर रही है. डमी के जरिए क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. सुशांत के फ्लैट के आस-पास की जगहों की फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी की. सुशांत का कुक और सिद्धार्थ पीठानी मौजूद थे. सीबीआई के अफसरों ने कमरे में ही दोनों से पूछताछ की थी.


दूसरी तरफ एनसीबी भी इस केस में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक न्यायिक हिरासत में हैं. रिया चक्रवर्ती की करें तो वो अभी भायखला जेल में बंद हैं. रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है. रिया को 22 सितंबर पर भायखला जेल में रहना होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement