सुशांत सिंह केस में रिया के पिता को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ आज ईडी ऑफिस लाया गया. अब उनके पिता से पूछताछ खत्म हो गई है. रिया के पिता अपने सांताक्रूज रेजिडेंट पहुंच गए हैं.
खबर है कि दिल्ली से मुम्बई पहुंचे NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा एक अहम मीटिंग ले रहे हैं. मुंबई के NCB हेडक्वार्टर में चल रही इस मीटिंग में तफ्तीश का खाका तैयार हो रहा है. इसमें अलग-अलग अफसरों को अलग-अलग टास्क दिया जाएगा. ईडी से NCB को मिले चैट के आधार पर रिया चक्रवर्ती और बाकी लोगों को जल्द पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा.
सुशांत सिंह केस में रिया के पिता से ईडी ऑफिस में पूछताछ हो रही है. सुशांत के पिता को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ ईडी ऑफिस लाया गया. रिया ने मुंबई पुलिस से अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए प्रोटेक्शन मांगी थी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन के पी एस मल्होत्रा मुम्बई पहुंचे. वे NCB मुम्बई यूनिट के साथ मिलकर सुशांत मामले ड्रग्स एंगल की जांच करेंगे. रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है. NCB की रडार पर रिया समेत सैमुअल मिरांडा, जया साहा, गौरव आर्य रहेंगे.
मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया था. रिया के घर पर उनके माता-पिता और खुद एक्ट्रेस मौजूद हैं. भाई शोविक से सीबीआई की डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ चल रही है. आज रिया के घर के बाहर दो महिलाओं ने हंगामा किया था और फैमिली पर ब्लैक मैजिक का आरोप लगाया था.
एनसीबी की टीम जांच के लिए दिल्ली से मुंबई निकल गई है. आज 3.30 बजे के करीब ये टीम मुंबई पहुंचेगी. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पहुंचकर एनसीबी की टीम सीबीआई की टीम से मुलाकात करेगी. एनसीबी सूत्रों का ये भी कहना है कि ईडी द्वारा लिखी गई चिट्ठी को उन्होंने रिकॉर्ड पर ले लिया है. ईडी द्वारा चिट्ठी में लिखा है कि जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती की कुछ व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वे नारकोटिक्स सब्सटेंस रखा और इस्तेमाल किया करती थीं, जिसकी कॉपी इसके साथ आपको भेजी जा रही है. इस मामले की जांच की जाए. एनसीबी ने इस मामले में क्राइम नंबर (केस नंबर) 15 दर्ज किया है. एनसीबी में क्राइम नंबर एफआईआर के बराबर होता है.
सुशांत केस में ईडी के दस्तावेज से बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन क्लोन किए. रिया की शोविक, सैमुअल मिरांडा से चैट का खुलासा. रिया और सैमुअल क्लोज कॉर्डिनेशन में काम कर रहे थे. रिया ने सैमुअल की मदद से धोखे से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन लिया था. रिया ने सुशांत के अकाउंट से पैसे निकाले और अपने लिए खर्च किए. सुशांत के पैसों से खर्च चला रहे थे सैमुअल और रिया. रिया ने दीपेश, जया साह से भी व्हाट्स एप चैट की. ये भी मालूम पड़ा कि रिया 2017 से नारकोटिक्स पदार्थों का इस्तेमाल करने के अलावा इसे हासिल भी कर रही थीं.
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को आज ईडी ने समन भेजा है. एक्ट्रेस के पिता का अपनी बिल्डिंग में जाते वक्त मीडिया से सामना हुआ. इंद्रजीत ने मीडिया के सवालों पर नाराजगी जताई और गुस्से में कहा कि क्या जान से मार दोगे. जब रिया के पिता अपनी सोसाइटी के बिल्डिंग में पहुंचे तो दो महिलाओं का गुस्सा उनपर भड़का. उन्होंने चक्रवर्ती फैमिली पर ब्लैक मैजिक का आरोप लगाया.
सुशांत सिंह राजपूत के घर का वॉचमैन डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा. सुशांत सिंह केस मामले में सीबीआई वॉचमैन से पूछताछ कर रही है. सीबीआई इस केस में हर एंगल खंगाल रही है.
सीबीआई सुशांत सिंह केस में हर एंगल से जांच कर रही है. सीबीआई DRDO गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, रजत मेवाती से पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी सीबीआई कई बार इन तीनों से पूछताछ कर चुकी है. बुधवार को हुई पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बड़े खुलासे किए थे.
ईडी ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पर कसा शिकंजा. इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी ने उनके पिता से कुछ डॉक्यूटमेंट्स भी मंगाए हैं. हालांकि ये कौन से अहम डॉक्यूमेंट्स हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. ईडी ने रिया के पिता से बैंक लॉकर की चाबी मांगी है.
सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती और उनके फैमिली मेंबर्स निशाने पर हैं. अब सीबीआई रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद सीबीआई शोविक को कहीं बाहर लेकर जा रही है. बता दें, शोविक सुशांत की कई कंपनियों में पार्टनर है. शोविक और रिया से ईडी ने भी पूछताछ की थी.
रिया एंड फैमिली पर सुशांत के पैसे पर ऐश करने के आरोप हैं. इसपर रिया ने कहा- सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता था, मेरे साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था.
रिया के मुताबिक यूरोप ट्रिप पर उन्हें सुशांत के डिप्रेशन का पता चला था, रिया ने कहा- 2013 में उनके साथ कुछ हुआ था, जब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीज़ें शुरू हुई थीं. तब वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया. इसके बाद सुशांत ठीक हो गए थे लेकिन कभी कभी उन्हें एंजाइटी अटैक आते थे.
सुशांत के पिता ने पहली बार रिया पर खुलकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- रिया मेरे बेटे की हत्यारी है. जांच एजेंसी को चाहिए कि वो रिया और उसके सहयोगियों तो तुंरत गिरफ्तार करे. रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी.
रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई के सवालों से पहले आजतक के तीखे सवालों का जवाब दिया. रिया चक्रवर्ती ने आज तक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. जिसमें एक्ट्रेस ने पहली बार खुद पर लगे आरोपों पर जवाब दिए. रिया पर सुशांत के पैसे उड़ाने का आरोप है. जिस पर बोलते हुए रिया ने कहा- सुशांत किंग साइज जीता था. मुझसे पहले भी सुशांत 6 लड़कों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गया था और 70 लाख खर्चे थे. वो प्राइवेट जेट साथ में ले गया था. वे स्टार की तरह जीता था. मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने नया ट्वीट किया है. श्वेता ने लिखा- क्यों हम अभी तक अपराधियों को कस्टडी में लेने का इंतजार कर रहे हैं. #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant. अपने ट्वीट में श्वेता ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था. रिया के सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव को एक आईटी प्रोफेशनल से नष्ट कराया गया था. अब बड़ा सवाल ये है कि नष्ट हुई 8 हार्ड ड्राइव में आखिर क्या राज दफ्न थे.
सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच करेगा. NCB ने केस दर्ज कर लिया है. रिया, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी के खिलाफ NCB जांच करेगी. एजेंसी ने रिया उनके भाई शोविक और दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये वहीं लोग हैं जो ईडी की भी रडार पर हैं.