सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. DRDO गेस्ट हाउस में हो रही इस पूछताछ के खत्म होने के बाद अब सिद्धार्थ पिठानी वहां से निकल गए हैं. उनके साथ सीबीआई अफसर भी हैं. सिद्धार्थ पिठानी आज सुबह करीब 10.30 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे.
सुशांत मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ कर सकती है. खबर है कि इसके लिए जल्द ही रिया और उनके परिवार को समन भेजा जा सकता है. इस बारे में रिया के वकील ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा, ''रिया और उनके परिवार को सीबीआई ने अभी तक कोई समन नहीं भेजा है. अगर सीबीआई समन भेजेगी तो रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार जरूर पूछताछ के लिए जाएगा और उनका सहयोग करेगा, जैसे उन्होंने मुंबई पुलिस और ईडी का किया था.''
कूपर अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम अब DRDO गेस्ट हाउस लौट आई है. सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सुशांत के पोस्टमार्टम को लेकर सवाल किए गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम ने कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की. बता दें, इसी अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. डॉक्टरों से सुशांत के पोस्टमार्टम को लेकर सवाल जवाब किए गए. सीबीआई की टीम ने शवगृह का मुआयना भी किया. हालांकि अब सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल से निकल गई है. मालूम हो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत के वक्त का जिक्र ना होने पर एक्टर के पिता के वकील ने सवाल खड़े किए हैं.
सुशांत के गले में फंदे की गुत्थी कुर्ते और बेल्ट में उलझी, जवाब तलाश रही है सीबीआई
एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ दिशा सालियान से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई लेकिन उनका सेलफोन 17 जून तक एक्टिवेट था. ऐसे में कई नए सवाल उठ रहे हैं. मसलन उनका फोन कौन चला रहा था और उनके फोन से जो फोन कॉल की गईं वो किसने किसे की थीं? इसके अलावा अब ये सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि फॉरेंसिक जांच के लिए उनके फोन आखिर क्यों नहीं लिया गया था.
सुशांत मामले में सीबीआई उनके हाउसस्टाफ नीरज और दीपेश से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि सीबीआई दोनों को आमने-सामने बैठकर भी पूछताछ कर सकती है.
सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट पर एक्सपर्ट कमेंट लेने के लिए रिपोर्ट को एम्स के एक्सपर्ट डॉक्टर के पास भेजा है. यही नहीं सीबीआई सुशांत का विसरा भी फिर से टेस्ट करवाने की सोच रही है. देखें क्या AIIMS खोलेगा सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की असलियत.
गर्लफ्रेंड रिया की नीयत और सुशांत को लेकर रिया की नीति अब शक के दायरे में है. शक कहना शायद कम होगा क्योंकि सुशांत के पिता ने अपने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती को ही आरोपी नंबर वन बनाया है.
सीबीआई सुशांत केस में रिया की फैमिली को भी समन भेज सकती है. रिया के भाई शोविक औेर पिता इंद्रजीत से हो सकती है पूछताछ. वहीं CBI कभी भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
रिया से CBI कई अहम सवाल पूछ सकती है. उनके घर छोड़ने, नंबर ब्लॉक करने, सुशांत की बीमारी, इलाज, डॉक्टर, बैंक अकाउंट से जुड़े तमाम सवाल सीबीआई एक्ट्रेस पूछ सकती है.
सुशांत केस: रिया पर कसेगा शिकंजा, इन 19 सवालों से सच का पता लगाएगी CBI