
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. फैंस आज भी सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी पोस्ट और अपडेट कर फैंस को हैरानी होती है. हाल ही में सुशांत के फेसबुक पेज पर उनका नया प्रोफाइल फोटो अपलोड किया गया है, इसको लेकर सुशांत के फैंस कंफ्यूज हो गए हैं.
फेसबुक पर बदली सुशांत की फोटो
अक्सर ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी प्रोफाइल अपडेट नहीं की जाती. हालांकि सुशांत के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर प्रोफाइल फोटो को हाल ही में बदला गया है. ऐसे में फोटो के कमेंट सेक्शन में फैंस इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ ने भावुक होकर कमेंट किए तो कुछ ने गुस्से में पूछा कि आखिर कौन ऐसा कर रहा है. कुछ फैंस ने तो यह तक लिखा कि हमें लगा सुशांत वापस आ गए.
असल में सुशांत सिंह राजपूत की पीआर टीम आज भी उनके सोशल मीडिया हैंडल संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सुशांत के पेज पर नई तस्वीर लगाई है. इसे देख एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगा जैसे सुशांत वापस आ गए हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुशांत हमेशा हमारी यादों में रहेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कैसे हो सकता है? कौन है इसे बदलने के पीछे?'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह को IMDB पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, इन फिल्मों को पछाड़ा
घर में मृत मिले थे सुशांत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. उन्हें अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया था. उनकी मौत के बाद एनसीबी ने कुछ व्हाट्सऐप चैट के आधार पर फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच शुरू की थी. साथ ही सुशांत की मौत का केस सीबीआई के हाथों में सौंपा गया था, जिसकी जांच आज भी चल रही है.