Advertisement

फिल्म छिछोरे को मिले नेशनल अवॉर्ड पर भावुक हुए सुशांत के पिता, बोले- थोड़ी खुशी मिली

भारतीय सिनेमा के लिए मिलने वाले प्रतिष्ठित 'नेशनल अवॉर्ड्स' की घोषणा हो चुकी है, जिसमें कंगना रनौत समेत मनोज वाजपेयी जैसे दिग्गजों को सम्मानित किया गया है. इन्हीं पुरस्कारों में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद सुशांत के फैंस एकबार फिर अपने पसंदीदा अभिनेता को याद कर रहे हैं.

सुशांत के पिता केके सिंह (file photo) सुशांत के पिता केके सिंह (file photo)
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को मिला अवॉर्ड
  • सुशांत के पिता ने भावुक होते हुए दी प्रतिक्रिया
  • मनोज बाजपेयी के पिता भी हैं काफी खुश

भारतीय सिनेमा के लिए मिलने वाले प्रतिष्ठित 'नेशनल अवॉर्ड्स' की घोषणा हो चुकी है, जिसमें कंगना रनौत समेत मनोज वाजपेयी जैसे दिग्गजों को सम्मानित किया गया है. इन्हीं पुरस्कारों में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद सुशांत के फैंस एकबार फिर अपने पसंदीदा अभिनेता को याद कर रहे हैं. जिन्होंने पिछले ही वर्ष सुसाइड कर लिया था. सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म नेशनल अवॉर्ड पर उनके पिता की भी प्रतिक्रिया आ गई है.

Advertisement

अपने मृत बेटे की फिल्म को अवॉर्ड मिलना उनके लिए बेहद भावुक और करुणादायक पल रहा. अपने बेटे की फिल्म को मिले अवॉर्ड पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सुशांत के पिता ने कहा है कि 'छोटी सी खुशी मिली है.'

राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले दूसरे अभिनेता मनोज बाजपेयी भी बिहार के रहने वाले हैं. उनके पिता राधाकांत बाजपेयी भी काफी खुश हैं. उन्हें जैसे ही मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी और मनोज बाजपेयी से बातचीत भी की. मनोज बाजपेयी ने पूछा कि इतनी जल्दी आपको इसकी जानकारी कैसे मिल गई, तो उन्होंने बताया कि मोबाइल से. मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं

केके सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत उम्मीद थी कि एमएस धोनी फिल्म के लिए सुशांत को जरूर अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन नहीं मिला, उस समय उन्हें निराशा हुई थी. केके सिंह ने कहा कि वो एमएस धोनी फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं. उन्होंने ये फिल्म अनगिनत बार देखी है. के के सिंह ने बताया कि उस फिल्म के बाद उन्हें लगा कि सुशांत सिंह राजपूत अब सुपर स्टार हो गए हैं.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के पिता बेटे की मौत के बाद से बिल्कुल टूट गए हैं. सोमवार को राष्ट्रीय पुरस्कार में अपने बेटे का नाम आने के बाद उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान आई. लेकिन सुशांत की मौत के सदमे से वो अभी नहीं निकल पाए हैं.

के.के सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सबसे पहले इसकी जानकारी अपनी बड़ी बेटी को फोन करके दी. उन्होंने कहा कि सुशांत जैसा होनहार बेटा होना मुश्किल है, वो खेल और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहता था लेकिन जब फिल्म में गया तो वहां भी उसने कम समय में बहुत अच्छा नाम कमाया.

केके सिंह ने कहा कि मैं अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहता था. लेकिन वो जब पहले टीवी सीरियल में गया, तो मैं उसका हर एपिसोड देखता था. सुशांत को परिवार में लोग गुलशन के नाम से पुकारते थे, लेकिन केके सिंह सुशांत को बाबू साहेब कह कर बुलाते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement