Advertisement

सुशांत केस की जांच पर कुमार विश्वास का तंज, 'हर सबूत गली-मोहल्ले में उपलब्ध'

मीडिया द्वारा इस मुद्दे को इतना अटेंशन दिए जाने पर तंज सकते हुए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि अब तक उस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब सामने आना बाकी है जिसकी वजह से इस मामले में जांच की मांग उठनी शुरू हुई थी. सवाल ये कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई थी? इस मामले पर मीडिया की कवरेज काफी ज्यादा रहा है.

Advertisement

मीडिया द्वारा इस मुद्दे को इतना अटेंशन दिए जाने पर तंज सकते हुए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "देश के सबसे चर्चित और उलझे हुए केस की गोपनीय-जांच में जुटीं CBI, ED व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी हमारी सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को मिल रहा एक-एक सबूत, बयान, रणनीति और चैट/कॉल रिकार्ड्स इन दिनों हर गली-मुहल्ले छाप चैनल्स को उपलब्ध हैं! बताइए, देश को भला और कितनी पारदर्शिता चाहिए?"

कुमार विश्वास के इस तंज पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर जवाब लिखा, "आपको क्या लगता है कि क्या सच्चाई होगी? पर मीडिया जिस तरह पीछे पड़ा है उससे लगता है इतना सक्षम और अलर्ट मीडिया के होते आज तक इतने केस क्यों नहीं सुलझ पाए. इन्हें तो वह भी पता है जो ना पुलिस, सीबीआई और ना अन्य को पता था, मीडिया का इतना समर्पित रूप तो मैंने पहली बार देखा."

Advertisement

सुशांत के एक फैन ने कुमार विश्वास की इस प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई है. यूजर ने लिखा, "मैंने आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी कुमार विश्वास जी. आप उन चैनलों का मजाक बना रहे हैं जिन्होंने सुशांत मामले दिन-रात काम किया है. 

ये भी पढ़ें-

सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement