Advertisement

सुशांत के ड्रग्स लेने के सवाल पर ऐसा था पिता केके सिंह के वकील का रिएक्शन

विकास सिंह से पूछा गया कि सुशांत केस में ऐसे जानकारी सामने आई है कि वह ड्रग लिया करते थे तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, "देखिए मैं उस किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा जो कि जिस पर अभी जांच चल रही है."

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन तमाम सवालों के जवाब दिए जो बीते कुछ दिनों में सुशांत के परिवार पर उठाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि FIR की कॉपी और केस से जुड़ी तमाम चीजें पब्लिक डोमेन में हैं. हालांकि वह ड्रग्स के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए.

Advertisement

जब विकास सिंह से पूछा गया कि सुशांत केस में ऐसे जानकारी सामने आई है कि वह ड्रग लिया करते थे तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, "देखिए मैं उस किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा जो कि जिस पर अभी जांच चल रही है. तो अगर कोई भी उस बारे में सवाल करेगा जिस पर जांच चल रही तो प्लीज उसे खुद तक रखिए क्योंकि मैं उस पर जवाब नहीं दूंगा."

मानसिक सेहत के सवाल पर उन्होंने कहा, "एफआईर में बहुत साफ तौर पर कहा गया है कि सुशांत को मानसिक दिक्कतें रिया के उसकी जिंदगी में आने के बाद शुरू हुईं. एफआईआर में साफ तौर पर कहा गया है कि रिया इस दिक्कत के लिए जिम्मेदार थी. एफआईआर में ये भी कहा गया है कि अपनी मानसिक दिक्कत के चलते वो परेशान रहने लगा था."

Advertisement

"इसमें ये भी बताया गया है कि जिन डॉक्टरों से उसका इलाज कराया गया था उसकी फाइलें कभी भी परिवार को नहीं दी गई थीं. कुछ प्रिस्क्रिप्शन जिन्हें कुछ मौकों पर शेयर किया गया था उनमें बस दवाइयों का जिक्र किया गया था जो सुशांत द्वारा ली जा रही थीं, इनमें बीमारी का कोई जिक्र नहीं था. 8 तारीख को जब सुशांत बहुत घबराए हुए थे तो उन्होंने अपनी बहन को फोन किया था."

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement