Advertisement

8 जून को सुशांत-रिया के बीच किस बात पर हुआ था झगड़ा, वकील ने बताई वजह

सतीश ने बताया, "जब भी वो जाती थी तो सुशांत कभी नहीं कहता था कि बोरिया बिस्तर बांध कर चली जाओ. दोनों के बीच ये झगड़ा उस दवा को लेकर हुआ था जो उनकी बहन ने सुशांत को लेने को कहा था."

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि तमाम ऐसे पुराने सवाल भी हैं जिन पर अब भी नए आयाम निकलकर सामने आ रहे हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश माने शिंदे ने बताया कि वो क्या वजह थी जिसकी वजह से सुशांत और रिया के बीच झगड़ा हुआ था और रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं.

Advertisement

सतीश ने बताया, "जब भी वो जाती थी तो सुशांत कभी नहीं कहता था कि बोरिया बिस्तर बांध कर चली जाओ. दोनों के बीच ये झगड़ा उस दवा को लेकर हुआ था जो उनकी बहन ने सुशांत को लेने को कहा था. रिया ने जब चेक कराया तो पता चला था कि वो दवाएं ठीक नहीं थी."

"8 तारीख सुबह रिया और सुशांत के बीच काफी बातचीत हुई. क्योंकि रिया ने देखा कि सुशांत के फोन पर बार-बार उसकी बहन के मैसेज आ रहे थे. अपनी दवाइयां खाने को लेकर. जो दवाएं वो खा रहे थे उसका प्रिस्क्रिप्शन वो अपने भाई को भेज रही थीं. रिया ने सुशांत को बोला कि आप इस तरह दवाएं नहीं ले सकते हो क्योंकि जो दवाएंं आपको  दी गई हैैं किसी डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन नहीं है."

"बाद में उसकी बहन प्रियंका ने दिल्ली से मैसेज भेजा कि ये प्रिस्क्रिप्शन है. तो प्रिस्क्रिप्शन देखने के बाद रिया को पता चला कि ये प्रिस्क्रिप्शन डॉक्टर ने इन्हें एग्जामिन किए बिना भेजा है. इसीलिए इनके बारे में बातचीत हो गई और उस वक्त रिया ने बोला कि अगर बॉम्बे में हम डॉक्टर को मिलकर आ चुके हैं और वो डॉक्टर मिलकर दवाएं दे रहे हैं तो आप अगर वो दवाएंं नहीं ले रहे हो तो इसे नहीं लेना चाहिए."

Advertisement

रिया के वकील ने बताया, "सुशांत ने कहा कि नहीं अगर मेरी बहन बोल रही है तो मैं वही दवाएं लूंगा. इसके बाद दोनों की बहस हुई. तब सुशांत ने उसे बोला कि आप निकल जाओ बैग लेकर. अभी पता चलता है कि वो जो प्रिस्क्रिप्शन 12.30 या 12.40 बजे उन्होंने भेजा था वो फर्जी है. क्योंकि उसमें लिखा है कि सुशांत ओपीडी पेशेंट है. सुशांत बॉम्बे में था वो ओपीडी पेशेंट कैसे बन सकता है."

"नंबर दो वो डॉक्टर ने कभी सुशांत को एग्जामिन किया ही नहीं है. अगली बात ये है कि जिस डॉक्टर ने सुशांत को दवा प्रिस्क्राइब की थी वो कार्डियोलॉजिस्ट है. वो साइकैट्रिस्ट नहीं है. ऐसे डॉक्टर का तो लाइसेंस कैंसिल किया जाना चाहिए. फर्जी कागजात हैं और परिवार भी इसमें इनवॉल्व है."

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement