Advertisement

सुशांत केस में शिबानी को बताया गया मिस्ट्री गर्ल, नाराज एक्ट्रेस बोलीं- फेक न्यूज मत फैलाएं

अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों पर विराम लगाते हुए शिबानी दांडेकर ने सस्पेंस पर से पर्दा उठा दिया है और बता दिया है कि वो मिस्ट्री गर्ल वे नहीं हैं. इस दौरान शिबानी गुस्से में भी नजर आईं.

शिबानी दांडेकर शिबानी दांडेकर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच के बाद से कई सारे खुलासे देखने को मिल रहे हैं. जबसे सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड हुई है उनकी डेथ थ्योरी और उससे इर्द-गिर्द कई सारे किरदार पनप कर सामने आए. इन्हीं में से एक थी वो मिस्ट्री गर्ल जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया था और जिसे एक काले बैग के साथ सुशांत के फ्लैट में जाते हुए स्पॉट किया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर हैं. मगर शिबानी ने इस बात की सफाई दे दी है कि वो मिस्ट्री गर्ल वो नहीं है और उन्होंने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि वो कौन है.  

Advertisement

अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों पर विराम लगाते हुए शिबानी दांडेकर ने सस्पेंस पर से पर्दा उठा दिया है और बता दिया है कि वो मिस्ट्री गर्ल वे नहीं हैं. इस दौरान शिबानी गुस्से में भी नजर आईं. उन्होंने कहा- ये मैं नहीं हूं और ये सिमोन भी नहीं है. कोई भी शक करने से पहले कृप्या फैक्ट चक कर लिया करें. ये सुशांत सिंह राजपूत की पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं. फेक न्यूज को फैलाना बंद करें. बहुत हो गया. मेरी खामोशी आपको इस बात की इजाजत नहीं देती है कि आप झूठ और घृणा ना फैलाएं. 

क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइट‍िंग ने खोला राज

इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल द‍िखाने

बड़े सेलेब्स संग काम कर चुकी हैं राधिका

Advertisement

सूत्रों की मानें तो जैसे ही राधिका को सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बारे में पता चला था उन्हें एक्टर के अपार्टमेंट में भेजा गया था. मगर बिल्डिंग के अंदर उन्हें घुसने की इजाजत नहीं दी गई. बता दें कि राधिका सुशांत की कंपनी थिंक इन फाउंडेशन की को फाउंडर हैं. वे फिल्ममेकर और CBFC चीफ पहलाज निहलानी की डॉटर एंड लॉ हैं. वे साल 2008 से ही इस फील्ड में हैं और विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट, हानमर MS&L जैसी नामी कंपनीज में भी काम कर चुकी हैं.  वे बॉलीवुड के नामी सेलिब्रिटीज रोनी स्क्रूवाला, दीया मिर्जा, टेरेंस लेविस के लिए काम कर चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement