Advertisement

हॉलीवुड स्टार के डिप्रेशन से जंग को देख प्रभावित थे सुशांत, ऐसा रहा एक्टर का सफर

साल 2009 में जिम कैरी ने बताया था कि वे अपनी जिंदगी में डिप्रेशन से जूझते रहे हैं. कैरी को बचपन से ही अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर था जो एक ब्रेन डिसऑर्डर है. इसके चलते किसी भी इंसान में एकाग्रता की भारी कमी होती है और उसे फोकस करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि आज के दौर में जिम स्प्रिरिचुअल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर चुके हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और जिम कैरी सुशांत सिंह राजपूत और जिम कैरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपनी जमानत की एप्लीकेशन में ये बात बताई है कि सुशांत सिंह राजपूत हॉलीवुड सुपरस्टार जिम कैरी की डिप्रेशन से जंग से काफी प्रभावित हुए थे और वे भी उनकी तरह ही अपनी डिप्रेशन से जंग को जीतना चाहते थे. हालांकि दुर्भाग्य से ऐसा हो ना सका और सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. हालांकि सुशांत की तरह ही जिम कैरी आज भी कई लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं. 

Advertisement

साल 2009 में जिम कैरी ने बताया था कि वे अपनी जिंदगी में डिप्रेशन से जूझते रहे हैं. कैरी को बचपन से ही अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर था जो एक ब्रेन डिसऑर्डर है. इसके चलते किसी भी इंसान में एकाग्रता की भारी कमी होती है और उसे फोकस करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा जिम जब काफी यंग थे तो उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई थी जिससे उन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था.

माना जाता है कि ADHD के चलते भी डिप्रेशन को बढ़ावा मिलता है. जिम ने कहा था कि वे अपने डिप्रेशन के लिए लंबे समय तक प्रोजैक दवाई का इस्तेमाल करते थे लेकिन उन्होंने अब इसे पूरी तरह से छोड़ दिया है. जिम ने बताया कि उन्हें एहसास हो चुका था कि इन दवाओं से वे अपना किसी भी तरह का भला नहीं कर पा रहे हैं. जिम ने कहा कि उन्हें आध्यात्म के चलते एक नई जिंदगी मिली है और वे किसी भी तरह के ड्रग्स, शराब या किसी भी मादक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करते हैं और उनका स्प्रिरिचुअल ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. 

Advertisement

गौरतलब है कि जिम कैरी हॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के तौर पर की थी. हालांकि उनकी परफॉर्मेंस फैंस को इतनी पसंद आई कि वे जबरदस्त लोकप्रिय हो गए. इसके बाद उन्हें हॉलीवुड में काम मिलने लगा और उन्होंने द मास्क, ट्रूमैन शो, लायर लायर, गॉड एलमाइटी, इटरनल सनशाइन ऑफ स्पॉटलेस माइंड जैसी फिल्मों में काम किया. वे अभिव्यक्ति की शक्ति में भी काफी विश्वास रखते थे. उन्होंने एक बार अपने लिए 1 मिलियन डॉलर्स का चेक काटा था और अपने आपको 4 साल का समय दिया था और अगले 4 सालों में वे हॉलीवुड स्टार बन गए थे और इस चेक को कैश कराने में कामयाब रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement