Advertisement

जब सुशांत ने बहन संग अक्षय कुमार के गाने पर किया डांस, श्वेता ने शेयर की फोटो

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के साथ बिताए अच्छे पलों को ताजा करने की कोश‍िश की है. उन्होंने पुरानी तस्वीर शेयर कर भाई के साथ खूबसूरत पल को याद किया है.

सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम अब तक कोई भुला नहीं पाया है. उनकी मौत के ढाई महीने बाद भी सुशांत के पर‍िवारवाले इंसाफ के लिए डटकर लड़ रहे हैं. इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के साथ बिताए अच्छे पलों को ताजा करने की कोश‍िश की है. उन्होंने पुरानी तस्वीर शेयर कर भाई के साथ खूबसूरत पल को याद किया है.

Advertisement

श्वेता ने बड़ी बहन रानी की वेड‍िंग एनिवर्सरी पर डांस करते हुए भाई संग फोटो साझा की है. श्वेता लिखती हैं- 'मई 2014 में भाई ओर मैं, हम तू चीज बड़ी है मस्त मस्त धुन पर नाच रहे थे. 20 साल बाद, रानी दी और जीजू के वेड‍िंग एनिवर्सरी पर #missyoubhai #mybrotherbest'. तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के साथ जमकर मस्ती करते देखे जा सकते हैं. उनके चेहरे पर खुशी का भाव साफ झलक रहा है. इससे पहले भी श्वेता ने भाई के साथ यादगार पलों को साझा किया है. इन तस्वीरों को देख बहनों संग सुशांत की स्पेशल बॉन्ड‍िंग को समझा जा सकता है.

इसके अलावा श्वेता ने सुशांत के सोशल वर्क की भी झलक पेश की है. उन्होंने छात्रों को किताब देते हुए सुशांत का एक शॉर्ट वीड‍ियो शेयर किया है. श्वेता भाई की मौत के बाद से उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए जी जान से लगी हुई हैं. वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए हर संभव तरीके से भाई को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही हैं.

Advertisement

सोशल मीड‍िया के जर‍िए श्वेता ने चलाई मुहिम

बता दें कि श्वेता ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम चलाई है. उन्होंने कैंपेन ही नहीं बल्क‍ि ग्लोबल प्रेयर मीट रखा. दो बार सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया जा चुका है जिसमें दुनियाभर से सुशांत के समर्थक शामिल हुए और एक्टर की आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इसका हिस्सा बनी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement