Advertisement

सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, 'भाई के जाने का दर्द गहरा'

अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया से दस दिन का ब्रेक ले लिया है. उनका यूं सोशल मीडिया से दूर जाना हैरान कर सकता है लेकिन वे बता रही हैं कि सुशांत के जाने के बाद से वे बुरी तरह टूट गई हैं.

सुशांत संग श्वेता सुशांत संग श्वेता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जरूर तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन एक्टर के जाने का गम इतना ज्यादा है कि इस दर्द से उबरना किसी के लिए भी आसान नहीं है. इस समय सुशांत का परिवार एक तरफ एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसे याद कर भावुक हो रहा है. सुशांत की बहनें भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को याद कर रही हैं.

Advertisement

सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया से दस दिन का ब्रेक ले लिया है. उनका यूं सोशल मीडिया से दूर जाना हैरान कर सकता है लेकिन वे बता रही हैं कि सुशांत के जाने के बाद से वे बुरी तरह टूट गई हैं. वे ट्वीट कर लिखती हैं- आप कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन उस दर्द को स्वीकार करना मुश्किल है कि अब भाई हमारे साथ नहीं है. अब हम उसे नहीं छू पाएंगे या उसके साथ हंस पाएंगे. मुझे नहीं पता कि कब तब हम इस दर्द से उबर पाएंगे. मैं दस दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं. मैं ध्यान लगाऊंगी, पूजा करूंगी. इस दर्द से बाहर निकलना जरूरी है.

Advertisement

श्वेता निभा रही सक्रिय भूमिका

मालूम हो कि सुशांत की इस लड़ाई में उनकी बहन श्वेता एक सक्रिय और बड़ी भूमिका निभा रही हैं. एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए उनकी बहन सोशल मीडिया के जरिए कई मुहिम की शुरुआत कर रही हैं. कभी वे ग्लोबर प्रेयर का आयोजन करती हैं तो कभी फैन्स से सुशांत के नाम पर किसी गरीब को खाना खिलाने की अपील करती हैं. ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उनकी बहन के द्वारा चलाई गई हर मुहिम काफी सफल रही है और सुशांत को न्याय दिलवाने में मददगार दिखी है. लेकिन अब जब श्वेता सोशल मीडिया से दूर जा रही हैं, ऐसे में सुशांत के फैन्स को एकजुट रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement