Advertisement

सुशांत सुसाइड मामले में नेशनल बिलियर्ड्स खिलाड़ी के चैट आए सामने, क्या रिया को दिया था ड्रग?

ऋषभ टक्कर मुंबई के जुहू के निवासी हैं. वे बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं. दरअसल रिया के फोन से जो व्हाट्सएप चैट के मैसेजेस निकले हैं उसमें पाया गया है कि ऋषभ डूबीज की डीलिंग के बारे में बात कर रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

मौजूदा समय में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की गुत्थी सभी के लिए एक बड़ा सस्पेंस बन गई है. इस मामले में एक के बाद एक कई सारे नाम जुड़ते जा रहे हैं. अब सुशांत सुसाइड केस में ऋषभ टक्कर नाम के एक शख्स का जिक्र सामने आया है. ड्रग्स से संदर्भ में रिया की जो व्हाट्सऐप चैट सामने आई है उसमें रिया इस शख्स से ड्रग्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. सुशांत सुसाइड मामले में ऋषभ टक्कर से ईडी ने मंगलवार को 8 घंटे पूछताछ की. 

Advertisement

ऋषभ टक्कर मुंबई के जुहू के निवासी हैं. वे बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं. दरअसल रिया के फोन से जो व्हाट्सएप चैट के मैसेजेस निकले हैं उसमें पाया गया है कि ऋषभ डूबीज की डीलिंग के बारे में बात कर रहे थे. चैट मैसेज में रिया और बाकी लोग डूबीज के बारे में बातचीत कर रहे हैं. टक्कर की जो चैट सामने आई हैं उसमें वे एक शख्स से पैसे देने और कॉन्ट्राबैंड ले जाने की बात कर रहे थे. अब इन चैट्स के सामने आने के बाद टक्कर की मुश्किलें भी आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं. टक्कर से ईडी ने पूछताछ के पहले दिन ही 8 घंटे का समय लिया. आगे भी जरूरत पड़ने पर उनसे और सवाल पूछे जा सकते हैं.

Advertisement

ऋषभ की फ्रेंड सर्किल से भी होगी पूछताछ

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋषभ टक्कर कई बड़े स्नूकर्स और बिलियर्ड्स प्लेयर्स के साथ खेल चुके हैं. अब ऋषभ की फ्रेंड सर्किल पर भी शिकंजा कसा जा सकता है और ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि क्या रिया ने ऋषभ से कभी कोई कॉन्ट्राबैंड खरीदा तो नहीं है. क्योंकि एक तरफ रिया बार-बार ये कह रही हैं कि ड्रग्स से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं और दूसरी तरफ रिया के जो चैट्स सामने आ रहे हैं वो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा कि आखिर सुशांत के ड्रग कनेक्शन में रिया का कितना हाथ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement